Musical Night Betul: जगमगाती रोशनी में मधुर संगीत का आनंद उठाएंगे श्रोता, नामचीन और दिग्गज गायक देंगे प्रस्तुति

By
On:

Musical Night Betul: बैतूल। जिले की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था संतुलन समिति के द्वारा दिव्यांगों के सहायतार्थ म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष सजल प्रशांत गर्ग ने बताया कि 11 जनवरी दिन शनिवार शाम 7:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के प्रसिद्ध गिरीश विश्वा बैंड वादक, इंडियास गॉट टेलेंट फेम इशिता विश्वकर्मा, इंडियन आयडल फेम सवाई भट्ट, आशीष कुलकर्णी, सिरीश भागवतुला म्यूजिकल नाइट में अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे।

साउंड नागपुर, लाइट इटारसी से आएंगे

श्री गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के लिए साउंड की व्यवस्था शुभम गंगोत्री नागपुर के द्वारा वरटेक साउंड लाया जा रहा है। इस साउंड के बारे में बताया जा रहा है कि संगीत सुनने का श्रोताओं को बहुत अच्छे से आनंद आएगा, क्योंकि इस साउंड में आवाज बिल्कुल साफ होती है। इसके अलावा स्टेडियम को जगमग करने के लिए इटारसी के यशवर्धन चौबे के द्वारा एलईडी लाइट एवं ट्रस लाया जा रहा है जिससे स्टेडियम में चारों तरफ उजाला रहेगा।

एलईडी वॉल पर होगा डिस्प्ले

सराफा व्यवसायी संघ के संरक्षक एवं आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य नवीन तातेड़ ने बताया कि मंच के पीछे बड़ा एलईडी वॉल लगाया गया है जिसमें कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम में तीन जगह अलग से एलईडी वॉल लगाए जाएंगे जिस पर कार्यक्रम का प्रसारण होगा। श्री तातेड़ ने बताया कि इस डिस्प्ले से श्रोताओं को कलाकारों की छवि बेहतरीन तरीके से देखने को मिलेगी। इसके अलावा फोटो और वीडियोग्राफी के लिए भोपाल से टीम आ रही है।

चारों तरफ से कवर्ड रहेगा स्टेडियम

सराफा व्यवसायी संघ का सचिव एवं आयोजन समिति के सदस्य लोकेश पगारिया ने बताया कि मौसम को देखते हुए समिति ने स्टेडियम को चारों तरफ से कवर्ड किया है और इसके लिए पर्दे लगाए गए हैं जिससे श्रोताओं को ठण्ड से बचने में मदद मिलेगी। श्री पगारिया ने बताया कि इस भव्य आयोजन को लेकर समिति ने सभी तरह के इंतजाम किए हैं। बैठने के लिए पूरे स्टेडियम में कुर्सी लगाई गई हैं। श्रोता बैठकर ही पूरे कार्यक्रम का आनंद लेंगे।

आधा घंटा पहले सुरक्षित कर ले स्थान

आयोजन समिति के सदस्य मोहम्मद भाई बोहरा ने संगीत प्रेमियों से अपील की है कि जिन के पास प्रवेश पास हैं वे कृपया कार्यक्रम चालू होने के आधा घंटे पहले अपना स्थान सुरक्षित करवा ले, ताकि बिना किसी परेशानी के कार्यक्रम का आनंद ले सके। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में म्यूजिकल नाइट 11 जनवरी को 7:30 बजे प्रारंभ हो जाएगी इसलिए श्रोताओं से अपील की जाती है कि वे समय का ध्यान रखें। श्री बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम में श्रोताओं के लिए चार कैटेगिरी बनाई गई हैं जिसमें प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड और सिल्वर पास जारी किए गए हैं। इन पास के पीछे प्रवेश व्यवस्था का उल्लेख किया गया है। जिस श्रेणी का पास होगा उसी गेट से प्रवेश मिलेगा इस बात का श्रोताओं को विशेष ध्यान रखना पड़ेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment