Multai News Today: मुलताई। मुलताई के सरकारी अस्पताल में पिछले 6 महीनों से इनवर्टर बंद पड़ा हुआ था। बैटरी खराब हो जाने से अस्पताल में बिजली जाने पर समस्या का सामना करना पड़ता था। अब अस्पताल में इनवर्टर की बैटरी बदलने का काम किया जा रहा है। जिससे कि इनवर्टर चालू हो गया है।
अब बिजली जाने पर मरीजों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा अस्पताल में अन्य सुविधाओं के विस्तार के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं। जिनका लाभ मरीजों को मिल सकेगा।
बीएमओ पंचम सिंग ने बताया कि जिस कंपनी द्वारा इनवर्टर की बैटरी है लगाई गई थी, इसकी वारंटी खत्म हो गई थी। ऐसे में बैटरियाँ बदलने के लिए पत्राचार किया गया था। उन्होंने बताया कि अब यह काम करवाया जा रहा है। जिससे कि अस्पताल में बिजली जाने पर परेशानी नहीं होगी।