विजय सावरकर, मुलताई (Multai News Today)। मुलताई नगर में मुख्य मार्ग के किनारे व्यापारियों ने दुकानों के सामने जो स्थाई और अस्थाई रूप से साइन बोर्ड लगाए हैं, उसे नपा पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग की टीम मिलकर बुधवार सुबह से हटाने की मुहिम चलाए। बुधवार शाम को मुलताई आऊंगा, एक भी बोर्ड मार्ग पर दिखा तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। यह चेतावनी कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने नपा के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दी।
मंगलवार को आगामी 14 जनवरी से आयोजित होने वाले ताप्ती महोत्सव की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में पहुंचे कलेक्टर श्रीसूर्यवंशी ने अतिक्रमण की शिकायत पर मार्ग के किनारे स्थित व्यापारियों द्वारा दुकान के सामने अतिक्रमण कर बनाए गए शेड हटाने और चालान बनाने के निर्देश दिए। नपा के सभाकक्ष में ताप्ती महोत्सव के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया एसडीएम अनीता पटेल, तहसीलदार अनामिकासिंह, नपा सीएमओ ओमपालसिंह भदोरिया, नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर सहित पार्षद और नागरिक उपस्थित थे।
बैठक में पार्षद वंदना साहू ने कहा ताप्ती महोत्सव के दौरान राजनीति के चलते निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मंच पर स्वागत के लिए आमंत्रित नहीं किया जाता है। इस बात पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनप्रतिनिधियों की गरिमा का ध्यान रखें। वहीं महोत्सव स्थल पर बिजली के झूलते तार नहीं हो। सभी व्यवस्था अनुकूल हो इस बात का विषय ध्यान रखें। कलेक्टर ने बैठक में साप्ताहिक हाट बाजार के लिए अनुकूल भूमि खोजने और कृषि उपज मंडी में खरीदी बंद होने की शिकायत पर खरीदी को प्रारंभ करने के लिए एसडीएम को दिशा निर्देश दिए।
बैठक में नपा अध्यक्ष वर्षा गढेकर ने गीता भवन के निर्माण के लिए पुराने अस्पताल की रिक्त भूमि उपयुक्त होने का सुझाव दिया। बैठक में नागरिकों ने जिला पुलिस अधीक्षक से नगर की बदहाल यातायात व्यवस्था की शिकायत करते हुए बताया कि सड़क के किनारे भारी वाहन खड़े रहते हैं जिससे बार-बार यातायात अवरुद्ध होता है। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक श्री झारिया ने सड़क किनारे रहने वाली बसों और भारी वाहनों के चालन बनाकर थाने में खड़ा करने के निर्देश बैठक में उपस्थित उपनिरीक्षक सुनील सरयाम को दिए।