MP Breaking News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में थाना बीजादेही पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली सोने की गिन्नी बेचने वाले एक अंतरराज्यीय संगठित ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह देश भर में विभिन्न राज्यों में लोगों को निशाना बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। हालांकि इनकी चालाकी मध्यप्रदेश के बैतूल में नहीं चल सकी और गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया।
रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस बारे में जानकारी देते हुए एडीशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि 5 अप्रैल 2025 को थाना बीजादेही क्षेत्रांतर्गत ग्राम झिरियाडोह के जंगल में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्रामीणों को नकली सोने की गिन्नियां असली बताकर भारी कीमत पर बेचे जाने की सूचना मुखबिर के माध्यम से प्राप्त हुई। उक्त सूचना के आधार पर थाना बीजादेही में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(2), 338, 336(3), 3(5) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार (MP Breaking News)
सूचना संकलन, तकनीकी विश्लेषण एवं निगरानी के आधार पर थाना बीजादेही पुलिस द्वारा 6 अप्रैल 2025 को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। रुप सिंह पिता गेंद लाल कलमे, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम झिरनापुरा, थाना सिवनी मालवा, जिला नर्मदापुरम और अजीत पारधी पिता लेहसुनचंद पारधी, उम्र 40 वर्ष, निवासी सिवनी मालवा, जिला नर्मदापुरम शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से नकली सोने की 240 गिन्नियां, नकली सोने के आभूषण और 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
इन राज्यों में बनाया लोगों को ठगी का शिकार (MP Breaking News)
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित ठग गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जो मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में भोले-भाले, ग्रामीण व नागरिकों को ठगने का कार्य करते हैं।
- Read Also: Weather Update MP: गर्मी के तांडव के बीच 9 और 10 अप्रैल को फिर कई जिलों में बारिश की चेतावनी
इस तरह बनाते हैं लोगों को अपना शिकार (MP Breaking News)
- यह गिरोह सुनियोजित रणनीति के तहत बस स्टैंड, मंदिर परिसर, ट्रेन यात्रा आदि स्थानों पर लोगों से संपर्क बनाते हैं और यह दावा करते हैं कि उनके खेत में या रास्ते में उन्हें सोने की गिन्नियां मिली हैं, जिन्हें वे पुलिस तथा शासन की नजर से चोरी-छिपे बाजार मूल्य से आधे दाम में बेचना चाहते हैं।
- भरोसा दिलाने के लिए शुरुआत में एक असली सोने की गिन्नी देकर उसे जांच कराने के लिए प्रेरित किया जाता है। पीड़ित द्वारा गिन्नी असली पाए जाने पर सौदा तय किया जाता है और बाद में उन्हें नकली गिन्नियां सौंप दी जाती हैं।
- यह लोग सौदे के लिए बैतूल-हरदा-नर्मदापुरम जिला के सीमावर्ती जंगलों, निर्जन स्थलों पर बुलाते हैं जहाँ मोबाइल नेटवर्क अथवा अन्य संचार सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती।
- कई पीड़ित बदनामी और भय के कारण सामने नहीं आते हैं और मामला पुलिस तक नहीं पहुंचता।
अन्य सदस्यों की तलाश भी कर रही पुलिस (MP Breaking News)
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी में इनकी भूमिका (MP Breaking News)
इस महत्वपूर्ण सफलता का श्रेय थाना बीजादेही पुलिस की सतर्कता, प्रभावी सूचना तंत्र एवं त्वरित कार्यवाही को जाता है। आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी शाहपुर मयंक तिवारी, उप निरीक्षक रवि शाक्य (थाना प्रभारी, बीजादेही), सहायक उप निरीक्षक जीपी बिल्लोरे, प्रधान आरक्षक परसराम देवड़ा, आरक्षक मिथिलेश उइके तथा साइबर सेल की विशेष भूमिका रही।