Meeting News Today: बैतूल। सभी राजस्व अधिकारी अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बकायादारों से राजस्व वसूली सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन ने दिए। उन्होंने बैठक में राजस्व वसूली की प्रगति की अनुविभाग एवं तहसीलदार समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर वसूली के लक्ष्य को पूर्ण कराएं। उन्होंने अपर कलेक्टर बैतूल को वसूली की प्रगति की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आधार खसरा लिंकिंग एवं फार्मर रजिस्ट्री के प्रकरणों में का भी गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि पटवारी स्तर पर निरंतर समीक्षा कर आधार खसरा लिंकिंग और फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति लाएं। लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों की भी समीक्षा कर निर्देश दिए कि प्रकरणों के निराकरण में समय सीमा का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि समय सीमा में प्रकरण नहीं निराकरण होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी। (Meeting News Today)
सीएमओ को दिए जगह चिन्हित करने के निर्देश (Meeting News Today)
कलेक्टर श्री जैन ने सभी एसडीएम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में प्राथमिकता से इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के लिए स्टेशन और गीता भवन के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित कर शीघ्र जानकारी भेजें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने डीएमएफ मद से होने वाले स्वास्थ्य अधोसंरचना निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।
सर्वाइकल कैंसर के प्रति होगा टीकाकरण (Meeting News Today)
उन्होंने सभी संबंधित विभागों को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पोर्टल पर दूसरी फोटो अपलोड की कार्यवाही में भी प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जिला अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर के प्रति टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से समन्वय कर बच्चों के टीकाकरण किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in