Medical College Betul : मेडिकल कॉलेज बनेगा, लेकिन पीपीपी मोड पर नहीं जाएगा जिला अस्पताल

By
On:

Medical College Betul : बैतूल। बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के विशेष प्रयासों से जिला मुख्यालय बैतूल में स्वीकृत हुए मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल को भी पीपीपी मोड पर सौंपने का प्रावधान था। मेडिकल कॉलेज की स्थापना के दौरान जिला अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने के बजाए उसका स्वरूप यथावत रखने के लिए बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल द्वारा मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ मंत्री से भेंट कर मांग की गई थी।

आखिरकार बैतूल विधायक के प्रयास रंग लाए। बैतूल में मेडिकल कॉलेज की स्थापना तो होगी, लेकिन बैतूल जिला अस्पताल पीपीपी मोड पर नहीं जाएगा। उसका स्वरूप यथावत रहेगा। शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता और डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ-चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ल, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, सीएस अनुराज जैन की मौजूदगी में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में बैतूल सहित प्रदेश के 12 सरकारी जिला अस्पतालों को पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज बनाने के संबंध में यह निर्णय लिया गया कि जिला अस्पतालों को पीपीपी मोड पर न सौपंकर केवल टीचिंग और प्रैक्टिस के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त निर्णय के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ-चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ल को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार माना।

अस्पतल के स्वरूप को यथावत रखने थे प्रयासरत

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बैतूल सहित मध्यप्रदेश के 12 सरकारी जिला अस्पतालों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा करने के बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग द्वारा कार्यवाही शुरु कर दी थी।

बैतूल सहित अन्य जिलों में जमीन आवंटित

मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए बैतूल सहित अन्य जिलों में भूमि भी आवंटित कर दी गई थी। पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज स्थापना के प्रोजेक्ट में जिला अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने का प्रावधान था। मेडिकल कॉलेज की स्थापना के दौरान बैतूल जिला अस्पताल को पीपीपी मोड से मुक्त रखने के लिए जिलेवासियों द्वारा बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल से लगातार मांग की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेकर बैतूल विधायक नें मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से पत्राचार एवं व्यक्तिगत भेंट कर जिला अस्पताल के स्वरूप को यथावत रखनें के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी से अवगत कराकर पीपीपी मोड से मुक्त रखने की मांग ही।

उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया निर्णय

इसके परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता एवं उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा मंत्री, बैतूल विधायक तथा मुख्य सचिव की मौजूदगी में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना के दौरान जिला अस्पताल को पीपीपी मोड से मुक्त रखा जाएगा। इस निर्णय के लिए बैतूल विधायक ने जिलेवासियों की ओर से मुुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री-स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ल का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment