Jankalyan abhiyan: शाहपुर। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत सोमवार को ग्राम कुंडी में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणों को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके उपस्थित रहीं। शिविर के दौरान स्वामित्व योजना, नामांतरण प्रकरण, अंत्येष्टि सहायता योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, मातृ वंदना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत कुल 47 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
विधायक उइके ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए और कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। शिविर में स्वामित्व योजना के तहत 15 ग्रामीणों को भूमि अधिकार प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। नामांतरण प्रकरण में 6 ग्रामीणों को लाभ दिया गया, जबकि अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत 3 जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ 3 वरिष्ठ नागरिकों को दिया गया। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 8 ग्रामीणों को कार्ड वितरित किए गए। मातृ वंदना योजना में 3 माताओं को सहायता राशि दी गई और लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 11 बेटियों को लाभान्वित किया गया। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के 82 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई। हाई स्कूल कुंडी के 52 (25 बालक और 27 बालिकाएं), हाई स्कूल कछार के 15 (6 बालक और 9 बालिकाएं), हाई स्कूल रायपुर के 5 (1 बालक और 4 बालिकाएं) और हाई स्कूल पहावाड़ी के 10 (4 बालक और 6 बालिकाएं) विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की गई।
विधायक उइके ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए कहा, प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।उन्होंने बताया कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं को पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। साइकिल वितरण योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उनके स्कूल जाने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करना है।
तहसीलदार सुनैना ब्रम्हे ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस प्रकार के शिविर न केवल योजनाओं की जानकारी देते हैं, बल्कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित करते हैं। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने इसे बेहद लाभकारी बताया। आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ पाने वाले रघुनाथ ने कहा कि इस योजना से अब उनके परिवार को इलाज में कोई परेशानी नहीं होगी, वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ पाने वाली सीमा बाई ने कहा कि सरकार ने उनकी बेटी का भविष्य सुरक्षित कर दिया है।
कार्यक्रम का समापन विधायक उइके द्वारा सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं और प्रोत्साहन देकर किया गया। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस तरह के शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की। कार्यक्रम में तहसीलदार सुनैना ब्रम्हे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गुलाब राव बर्डे, जनपद उपाध्यक्ष रोशनी विशाल सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य सरस्वती धुर्वे, सरपंच वीरेंद्र उइके, नाथूराम इवने, नर्मदाशंकर जोशी, सरजु लाल उइके, नवील वर्मा, हरिओम यादव और लाल यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।