Income tax recovery notice: मुलताई। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई निवासी एक व्यक्ति के नाम पर आयकर विभाग महाराष्ट्र ने 300 करोड़ रुपये से अधिक का वसूली नोटिस भेजा है। इधर इस मामले के सामने आने बाद जब नगर पालिका ने छानबीन की तो न तो इस नाम का कोई व्यक्ति मिला और न ही उसके नाम से कोई संपत्ति ही मिली। यहां तक कि मतदाता सूची में भी ऐसा कोई नाम नहीं है।
गौरतलब है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट महाराष्ट्र ने मुलताई के अंबेडकर वार्ड निवासी चंद्रशेखर पंडितराव कोहाड़ को 300 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली का नोटिस भेजा है। इसके तहत विभाग ने नगर पालिका से उनकी अचल संपत्तियों की जानकारी भी मांगी है। हालांकि, नगर पालिका के रिकॉर्ड में उनके नाम से कोई संपत्ति दर्ज नहीं है।

संपत्तियों के संबंध में मांगा विवरण (Income tax recovery notice)
नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ जीआर देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि इनकम टैक्स विभाग की ओर से भेजे गए पत्र में अंबेडकर वार्ड निवासी चंद्रशेखर पंडितराव कोहाड की संपत्तियों के संबंध में विवरण मांगा गया था। इस पर वार्ड प्रभारी और नामांतरण शाखा से जानकारी मांगी गई।
जांच के बाद आई यह बात सामने (Income tax recovery notice)
जांच के बाद वार्ड प्रभारी एवं नामांतरण शाखा से प्रभारी सीएमओ को जानकारी उपलब्ध कराई गई कि इस नाम से न तो संपत्ति कर मांग पंजी में कोई एंट्री है और न ही क्रय-विक्रय के बाद नामांतरण शाखा में कोई आवेदन दर्ज किया गया है। यहां तक कि उक्त नाम मतदाता सूची में भी नहीं है।
नगर पालिका ने भेजी जानकारी (Income tax recovery notice)
नगर पालिका द्वारा इनकम टैक्स विभाग को जवाब भेज दिया गया है कि चंद्रशेखर पंडितराव कोहाड के नाम पर नगर पालिका में कोई संपत्ति दर्ज नहीं है। अब यह देखना होगा कि आयकर विभाग इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करता है।