Govansh Ki Taskari: भोपाल-नागपुर हाईवे पर पकड़ा 53 गोवंश से भरा ट्रक, सागर से भरकर ले जा रहे थे अमरावती

By
On:

Govansh Ki Taskari: बैतूल। मध्यप्रदेश के सोनाघाटी बैतूल में पुलिस और राष्ट्रीय हिंदू सेना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोवंश से भरे ट्रक को पकड़ा है। इस ट्रक में 53 गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे, जिनमें से 7 की दम घुटने से मौत हो गई। ट्रक में तस्करी कर गोवंश को महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाया जा रहा था। इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो भोपाल के रहने वाले हैं।

राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश संयोजक पवन मालवीय ने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों को सुबह करीब 6 बजे सागर जिले के गौरक्षकों से सूचना मिली थी कि ट्रक में गोवंश को ठूंस कर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। इस पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने तत्काल कार्ययोजना बनाकर सोनाघाटी पुलिस को सूचित किया और मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

तहसील गौरक्षा प्रमुख स्वप्निल छोटू पवार ने बताया कि ट्रक को पहचानकर भारती भारती से पीछा किया गया और सोनाघाटी चौकी के पास राष्ट्रीय हाईवे पर रोक लिया गया। पुलिस और हिंदू सेना की संयुक्त टीम ने ट्रक को पकड़कर जांच की तो पाया कि इसमें दो तिरपाल से ढंककर भूसे की बोरियां रखी गई थीं। इसके नीचे दोहरे पाटे से गोवंश को ठूंसकर भरा गया था।

विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने बताया कि जब पुलिस और संगठन के सदस्यों ने ट्रक खोला तो उसमें गोवंश एक-दूसरे के ऊपर लदे मिले। सांस लेने में दिक्कत के कारण सात गोवंश की मौत हो चुकी थी। संगठन के पदाधिकारियों ने तुरंत तिरपाल हटाकर जीवित गोवंश को ऑक्सीजन मिलने की व्यवस्था की।

तहसील सह गौरक्षा प्रमुख आशीष यादव ने बताया कि ट्रक से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि गोवंश को सागर जिले के जंगलों से भरकर महाराष्ट्र के अमरावती ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी भोपाल के निवासी हैं।

प्रखंड अध्यक्ष राजा कुंभारे ने बताया कि तस्करों ने निर्दोष गोवंश को रस्सियों से जकड़कर डबल पार्टीशन की पटिया लगाकर छल्ली के अंदर भर रखा था। ट्रक में कुल 53 गोवंश थे, जिनमें से 7 की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस की मौजूदगी में जीवित गोवंश को त्रिवेणी गोशाला भेज दिया गया है, जबकि मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कर उन्हें सुरक्षित दफना दिया गया।

इस कार्रवाई में सोनाघाटी चौकी प्रभारी नरेंद्र उइके, एएसआई फतेबहादुर सिंह, आरक्षक महेश नगदे और विशाल राजपूत शामिल रहे। राष्ट्रीय हिंदू सेना की ओर से प्रांत सह संगठन मंत्री शुभम इंगले, जिला अध्यक्ष अनुज राठौर, जिला युवा संयोजक अमित यादव, जिला संयोजक नितिन पटेल, प्रखंड उपाध्यक्ष गोरिशकर गजामे, प्रखंड मंत्री अरविंद मासोदकर, गोलू इंगले, तहसील उपाध्यक्ष राहुल खवादे और महादेव यादव भी इस अभियान में शामिल रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment