Govansh ki taskari: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे से गोवंश भर कर जा रहे थे 2 ट्रक, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़े

By
On:

Govansh ki taskari: बैतूल। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब राष्ट्रीय हिंदू सेना और पुलिस ने गोवंश से भरे दो ट्रकों का पीछा कर तस्करों को पकड़ लिया। हाईवे पर जाम लगाकर तस्करों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रक चालकों ने बचने के लिए ट्रक को अचानक दूसरी सड़क पर मोड़ दिया और भागने लगे। हालांकि राष्ट्रीय हिंदू सेना और पुलिस की मुस्तैदी से यह खेल ज्यादा देर नहीं चला।

करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद कोसमी डैम के पास दोनों ट्रकों को रोक लिया गया। जब ट्रकों के अंदर का नजारा देखा गया, तो सबके रोंगटे खड़े हो गए। 38 गोवंश को ठूंस-ठूंस कर बांधा गया था। दो की दम घुटने से मौत हो गई थी। ये सभी गोवंश महाराष्ट्र के अमरावती स्थित कत्लखाने ले जाए जा रहे थे।

कैसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश संयोजक पवन मालवीय को शाम करीब 5 बजे इस तस्करी की सूचना मिली। उन्होंने तुरंत संगठन के पदाधिकारियों को सतर्क किया और पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार उइके को जानकारी दी। इसके बाद हाईवे पर पुलिस और हिंदू सेना की संयुक्त टीम तैनात हो गई। जैसे ही ट्रक वहां पहुंचा, पुलिस और हिंदू सेना ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्कर भागने लगे। करीब 1 किलोमीटर तक पीछा कर ट्रक को पकड़ा गया।

तस्करों पर हो कड़ी कार्रवाई

राष्ट्रीय हिंदू सेना के मध्य भारत प्रांत उपाध्यक्ष राजा बारस्कर ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू सेना लगातार गोवंश तस्करी के मामलों पर नजर रख रही है। हमें जैसे ही सूचना मिली, हमने तत्काल संगठन के कार्यकर्ताओं को सतर्क कर पुलिस को जानकारी दी। यह हमारी सतर्कता और पुलिस के सहयोग से संभव हुआ कि दो ट्रकों को रोका गया और दो तस्कर गिरफ्तार हुए। हम चाहते हैं कि इन तस्करों पर कड़ी कार्रवाई हो।

पुलिस और कार्यकर्ताओं को किया अलर्ट

राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश संयोजक पवन मालवीय ने कहा हमारी टीम दिन-रात गोवंश की रक्षा के लिए समर्पित है। सूचना मिलते ही हमने पुलिस और अपने कार्यकर्ताओं को अलर्ट किया और रणनीति बनाकर ट्रकों को पकड़ने में सफलता हासिल की। प्रशासन से हमारी मांग है कि इस नेटवर्क के पीछे के बड़े तस्करों को भी गिरफ्तार किया जाए।

पूरी तरह सुनियोजित था ऑपरेशन

मध्य भारत प्रांत सह संगठन मंत्री शुभम इगले ने कहा हमने ट्रकों का 1 किलोमीटर तक पीछा किया और कोसमी डैम के पास पुलिस और हमारी टीम ने ट्रकों को घेरकर रोका। यह पूरी तरह सुनियोजित ऑपरेशन था। दो तस्कर मोनू कौशल (23) राजपुर (उत्तर प्रदेश) और याकूब खान (25) इस्लामपुर (राजस्थान) तो पकड़ में आ गए, लेकिन चार फरार हो गए।

सांस लेने को भी नहीं थी जगह

तहसील गौरक्षा प्रमुख आशीष यादव ने बताया ट्रक क्रमांक आरजे-14/जीजी-3028 की जांच की गई तो अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था। गोवंश को रस्सियों से बांधकर ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। तस्करों ने ट्रक को चारों ओर से त्रिपाल से ढक दिया था, जिससे उन्हें सांस लेने की भी जगह नहीं थी। इसी कारण दो गोवंश की दम घुटने से मौत हो गई।

बैतूल बाजार पुलिस ने दिखाई तत्परता

विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने बताया एक और सफेद कलर ट्रक में गोवंश तस्करी की सूचना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय को मिली थी। हमने तुरंत बैतूल बाजार पुलिस को जानकारी दी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने बैतूल बाजार के पास ट्रक को रोका, लेकिन दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। हम लगातार प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मां ताप्ती गौशाला में सुरक्षित पहुंचाए गोवंश

प्रखंड अध्यक्ष राजा कुंभारे ने बताया हमने सभी गोवंश को भयावाड़ी स्थित मां ताप्ती गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया। मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन से हमारी मांग है कि इन तस्करों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

इस ऑपरेशन में सोनाघाटी पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार उइके, एएसआई जगदीश नावरे, प्रधान आरक्षक अभिजीत खलतकर, आरक्षक, महेश नगदे, आरक्षक संदीप भलावी, बैतूल बाजार पुलिस एसआई विनोद मालवीय, एएसआई रमन धुर्वे, राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला अध्यक्ष अनुज राठौर, जिला युवा संयोजक, नवीन पटेल, जिला युवा सह संयोजक अमित यादव, वरिष्ठ सहयोगी नारायण पोटे, प्रखंड अध्यक्ष सौमेश सोनी, नगर मंत्री अरविंद मासोदकर, प्रखंड उपाध्यक्ष नगर संयोजक रोहित मालवीय, तहसील सह गौरक्षा प्रमुख उमेश मालवीय, गो सेवक मोहित वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। राष्ट्रीय हिंदू सेना और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से गोवंश तस्करी का बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है। प्रशासन अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटा है।

एसपी बोले- तस्करों की तलाश जारी

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन झारिया ने कहा कि हमने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि गोवंश तस्करी के मामलों में कठोर कार्रवाई करें। हम फरार तस्करों की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment