Education News Today: विधायक ने छात्र-छात्राओं को वितरित की साइकिल, अब स्कूल की रह हुई आसान

By
On:

Education News Today: शाहपुर। शनिवार को शासकीय हाई स्कूल धापड़ा में मध्यप्रदेश सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा छठवीं की 6 बालिका एवं 8 बालक कुल 14 छात्र-छात्राओं एवं कक्षा नवमी के 14 बालक एवं 14 बालिकाओं कुल 28 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण की गई। यह योजना शिक्षा को प्रोत्साहित करने और छात्रों के स्कूल पहुंचने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है और यह योजना खासतौर पर ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों के छात्रों के लिए बेहद उपयोगी है। उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने से छात्रों को स्कूल जाने में सुविधा होगी और उनकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होंने छात्रों को नियमित स्कूल आने और मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गुलाबराव बर्डे ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे सरकार की शिक्षा के प्रति संकल्पबद्धता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी गुलाबराव बर्डे, पीसी बारस्कर सेवानिवृत पूर्व सचिव लोक निर्माण विभाग, जनपद सदस्य भूरेलाल चौहान, सरपंच सुमिता चौहान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गुलाबराव बर्डे, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, शिक्षक और अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों और छात्रों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment