Dry Day 2025: बैतूल। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी डॉ. अंशुमन सिंह चढार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी दिन रविवार को बैतूल जिले की सीमा में स्थित समस्त कंपोजिट मदिरा दुकानों से मदिरा विक्रय को निषिद्ध घोषित किया गया है।
इस अवधि में जिले की सीमा में स्थित समस्त कंपोजिट देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, वाइन शॉप, एफएल-2, एफ एल-3 एवं 7 अनुज्ञप्त परिसर रेस्टोरेंट, बार, कैंटीन अनिवार्य रूप से बंद रहेगे। इसके अलावा मदिरा का अवैध विक्रय एवं परिवहन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।
मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के ऑनलाइन आवेदन अब 24 जनवरी तक
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन अब 24 जनवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित 2024-25 में अध्ययनरत दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, मंदबुद्धि, अस्थिबाधित दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए एन.आई.सी. मध्यप्रदेश के सहयोग से स्पर्श पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाने के लिए पूर्व में 12 नवंबर 2024 निर्धारित की गई थी। विभाग द्वारा जारी नये निर्देशों के अनुसार विद्यार्थी अब योजना का लाभ लेने के लिये 24 जनवरी 2025 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
योजना के लिए पात्र दिव्यांग विद्यार्थी प्रवेशित संस्था प्रमुख के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के साथ दिव्यांग प्रमाण-पत्र (यू.डी.आई.डी. कार्ड), आधार कार्ड, समग्र आईडी, पूर्व में पास की गई कक्षा की अंकसूची और राशन कार्ड या आय-प्रमाण पत्र की छायाप्रति ऑनलाइन अपलोड कर योजना का लाभ ले सकेंगे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन परिसर में किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद ने बताया कि प्रातः 11 बजे से आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां होगी। उक्त कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था के लिए तहसीलदार बैतूल नगर प्रदीप तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।