District Hospital Betul : जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों को जल्द मिलेगी रिटायरिंग रूम की सौगात

By
On:

District Hospital Betul : बैतूल। जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती होने वाले मरीजों के परिजनों (अटेंडरो) को जल्द ही अस्पताल परिसर में ही सर्व सुविधा युक्त रिटायरिंग रूम की सौगात मिलेगी। क्षेत्रीय सांसद और केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के विशेष प्रयास से राज्य सभा सांसद धर्मेन्द्र प्रधान ने अपनी निधि से रिटायरिंग रूम निर्माण के लिए 84 लाख 98 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की थी। रिटायरिंग रूम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने निर्माणाधीन रिटायरिंग रूम का निरीक्षण कर निर्माण एजेंसी को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कर गार्डनिंग एवं सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिये। रिटायरिंग रूम बनने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के परिजनों (अटेंडरो) को रात्रि विश्राम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में ही सर्वसुविधायुक्त रिटायरिंग रूम में आवासीय और भोजन की सुविधा मिलेगी।

पुरूष-महिला के लिए अलग-अलग आवासीय व्यवस्था

राज्यसभा सांसद धर्मेंद्र प्रधान की निधि से 84 लाख 98 हजार रुपए की लागत से जिला आस्पताल परिसर में बन रहे रिटायरिंग रूम में भर्ती मरीजों के पुरूष-महिला अटेंडरों के लिए अलग-अलग आवसीय व्यवस्था होगी। रिटायरिंग रूम में पार्टीशन कर पुरुषों-महिलाओं के लिए अलग-अलग रूकने की व्यवस्था की जाएगी। रिटायरिंग रूम में बाकायदा बेड रहेंगे, साथ ही पंखे, शौचालय सहित अन्य व्यवस्था भी रहेगी।

बेस किचन विथ केंटीन भी रहेगी

जिला अस्पताल में बन रहे रिटायरिेंग रूम मे रूकने वाले मरीजों केे परिजनों (अटेंडरों) के भोजन नाश्ते के लिए वहा बेस किचन विथ केंटीन भी रहेगी। रिटायरिंग रूम की सुरक्षा एवं साफ सफाई के लिए सिक्योरटी गार्ड एवं सफाईकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। मरीजों के परिजनों को भटकना नही पडे़गा

सुदूर ग्रामों एवं पर्वतीय अंचलों से आते हैं इलाज कराने

उल्लेखनीय है कि आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले के सुदूर ग्रामों एवं पर्वतीय अंचलों से बीमार पीड़ित ग्रामीण उपचार के लिए जिला अस्पताल आते है। जिला अस्पताल में भर्ती होनें वाले मरीजों के अटेंडर परिजनों के सामने विशेषकर रात्रि में आवासीय व्यवस्था बड़ी चुनौती रहती है। आवासीय व्यवस्था नहीं होने के कारण सर्दी, बारिश, गर्मी के मौसम में मरीजों के अटेंडर परिजनों को रात्रि विश्राम के लिए भटकना पड़ता है। अनेक बार अटेंडर परिजनों को अस्पताल परिसर में रतजगा करना पड़ता है। जिला अस्पताल परिसर में सर्वसुविधायुक्त रिटायरिंग रूम बनने के बाद मरीजों के अटेंडर परिजनों को अस्पताल परिसर में आवासीय व्यवस्था मिल जाएगी। जिससे उन्हें रात्रि विश्राम के लिए न तो भटकना पड़ेगा और न ही रतजगा करना पड़ेगा।

विधायक ने दिये सौंदर्यीकरण-गार्डनिंग के निर्देश

निर्माणाधीन रिटायरिंग रूम का बैतूल विधायक ने निरीक्षण कर निर्मााण एजेंसी को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। रिटायरिंग रूम में ठहरने वाले लोगों के लिए खुशनुमा माहौल उपलब्ध कराने के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने निर्माण एजेंसी को रिटायरिंग रूम के सामने सौंदर्यीकरण-गार्डनिंग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, निर्माण एजेंसी, निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियर एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment