Dharmantaran News Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में प्रलोभन देकर धर्मांतरण के मामले आए दिन सामने आते हैं। ऐसे ही एक मामले में शिकायत पर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं बैतूल एसपी निश्चल एन. झारिया ने ऐसे मामलों की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील आम लोगों से की है।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस नोट में जानकारी दी गई है कि थाना झल्लार पुलिस ने प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इस मामले में फरियादी रामप्रसाद धाड़से (उम्र 42 वर्ष), निवासी ग्राम भैंसाघाट ने थाना झल्लार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक वर्ष पूर्व सायबू ठाकरे नामक व्यक्ति ने उसे प्रलोभन देकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया।
फरियादी को दिए थे यह प्रलोभन
उसने प्रलोभन और आश्वासन दिया था कि उनके साथ प्रार्थना करने से सभी दुख समाप्त हो जाएंगे, बच्चों को बैतूल में नि:शुल्क शिक्षा, पाढर अस्पताल में नि:शुल्क इलाज, और नौकरी दिलाई जाएगी। फरियादी ने सायबू की बातों में आकर कई बार प्रार्थना में हिस्सा लिया, लेकिन बाद में अपने धर्म का पालन करने लगा। इस पर 21 जनवरी 2025 को शाम के समय सायबू ठाकरे ग्राम भैंसाघाट आया और आदिवासी देवी-देवताओं की पूजा करने को व्यर्थ बताते हुए अपने धर्म के प्रचार में जुटने की बात कही। फरियादी ने इसकी सूचना थाना झल्लार पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पाया कि सायबू ठाकरे एक ग्रामीण के घर में ग्रामीणों को ईसाई धर्म के प्रति प्रलोभन देकर प्रेरित कर रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धारा 3, 5 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने इस प्रकरण में सायबू पिता गोमा ठाकरे (उम्र 65 वर्ष), निवासी हमलापुर, बैतूल और रवि पिता आनंदराव टांडिलकर (उम्र 25 वर्ष), निवासी तामियागढ़, थाना बैतूल बाजार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
बैतूल पुलिस ने की यह अपील
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार उइके, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप टांडेकर, सहायक उपनिरीक्षक श्रीकांत वर्मा एवं प्रधान आरक्षक आशीष कवड़कर का योगदान रहा। इधर जिला बैतूल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन या धार्मिक प्रचार की जानकारी होने पर तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाना को सूचित करें। ऐसे मामलों में कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।