Dhan Kharidi : चार दिन से बंद थी धान खरीदी, कलेक्टर ने मौके पर पहुंच कर लगाई फटकार, फिर हुई शुरू

By
On:

प्रकाश सराठे, रानीपुर (Dhan Kharidi)। बैतूल जिले के रानीपुर में गायत्री वेयरहाउस पर चल रही धान खरीदी बीते 4 दिनों से बंद पड़ी थी। आज 5 वें दिन भी सर्वेयर के नहीं पहुंचने से खरीदी प्रारंभ नहीं हो सकी थी। जिससे क्षेत्र के किसान खासे परेशान हो गए थे। इसकी सूचना मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी बुधवार को रानीपुर पहुंचे।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी दोपहर 1 बजे गायत्री वेयरहाउस पहुंचे। उन्होंने वहां किसानों की समस्याएं सुनी और तुरंत ही खरीदी प्रारंभ करवाई। खरीदी बंद रहने के लिए उन्होंने अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं तहसीलदार पर भी कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नाराजगी जताते हुए धान खरीदी कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

वहीं भारतीय किसान संघ के संभागीय उपाध्यक्ष ने शीघ्र ही धान खरीदी केंद्र पर प्लेट कांटा से धान खरीदी करने की मांग की। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मोबाइल पर खाद्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश देते हुए मौके पर पहुंचने के लिए कहा। रानीपुर वेयरहाउस का निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने जुवाड़ी, घोड़ाडोंगरी सूखाढाना वेयरहाउस का भी निरीक्षण करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश समिति के अधिकारी एवं सदस्यों को दिए।

बिजली समस्या से जूझ रहे क्षेत्र के किसान

रानीपुर में भारतीय किसान संघ के संभागीय उपाध्यक्ष अशोक मलैया एवं क्षेत्र के किसान श्याम यादव, रामजी यादव द्वारा किसानों को हो रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की गई। उसके पश्चात क्षेत्र के किसानों ने रानीपुर क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण अंचलों में हो रही भारी बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज को लेकर आक्रोश जताते हुए कलेक्टर को समस्या से अवगत कराया।

जनरेटर लगा कर सिंचाई करना बना मजबूरी

ग्रामीण रामजी यादव ने बताया कि खेत में दी जाने वाली बिजली में इतना लो वोल्टेज रहता है कि पानी की मोटर भी सही रूप से नहीं चल पाती है। ऐसे में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई किसानों ने तो बिजली की समस्या से परेशान होकर जनरेटर लगाकर अपने खेतों में सिंचाई शुरू कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment