Death in accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह 9 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नागपुर की ओर से बैतूल आ रही एक निजी बस ने एक आईटीआई छात्र को कुचल दिया। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर से भोपाल जा रही शिवहरे बस बैतूल की ओर आ रही थी। इसी दौरान एक कार चालक पेट्रोल पंप से निकल कर अचानक बस के सामने आ गया। बस चालक ने कार को बचाने के लिए तेज रफ्तार बस सड़क से नीचे उतार दी। चालक के इस कदम से कार तो बच गई, लेकिन एक अन्य छात्र बस की चपेट में आ गया।
सड़क किनारे बाइक लेकर खड़ा था छात्र (Death in accident)
बताया जाता है कि इसी दौरान जूनावानी निवासी और आईटीआई का छात्र आशीष धुर्वे (20 वर्ष) वहां सड़क के किनारे बाइक लेकर खड़ा था। बस ने आशीष को अपनी चपेट में ले लिया। बस की टक्कर से बिजली का पोल टूट कर बाइक और आशीष पर गिर पड़ा। इससे छात्र आशीष बाइक और बस के बीच बुरी तरह फंस गया। उसके एक पांव और हाथ में फ्रैक्चर आ गया था।
एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया जिला अस्पताल (Death in accident)
हादसा होते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारी और रेस्टोरेंट के संचालक रानू वर्मा ने एंबुलेंस को कॉल किया। एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान छात्र आशीष की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर छात्र के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन, तब तक छात्र आशीष की जान जा चुकी थी।
- Read Also: Cable Stay Bridge MP: एमपी में एक और केबल स्टे ब्रिज को हरी झंडी, 60 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा
बाल-बाल बचे बस में सवारी यात्री (Death in accident)
बताया जा रहा है कि बस की टक्कर में टूटे हुए बिजली के पोल का ऊपरी हिस्सा बस की ऊपर वाली खिड़की में जा घुसा था। गनीमत रही कि इस दौरान बस में बैठी सवारी सुरक्षित बच गई। घटना के बाद पुलिस ने बस जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है। छात्र के शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। बैतूल बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Death in accident)