विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी (Death in accident)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र में सड़क हादसे में एक 7 साल की मासूम बालिका की सड़क हादसे में जान चली गई। यह हादसा खैरवानी गांव के पास रविवार शाम करीब 4 बजे हुआ। यहाँ कार ने बालिका को टक्कर मार दी। इस हादसे में बालिका की मौत हो गई।
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के एएसआई संतकुमार परतेती ने बताया कि खैरवानी गांव के पास कार ने 7 साल की बालिका दिशा सुखलाल बैठे को टक्कर मार दी। जिससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उसकी मौत हो गई।
छिंदवाड़ा से लौट रहा था परिवार
बालिका के पिता सुखलाल बैठे ने बताया कि वह पत्नी और 3 बच्चों के साथ अपने ससुराल डेहरी जिला छिंदवाड़ा से बाइक से अपने घर कोटिया थाना बोरदेही जा रहा था। खैरवानी गांव के पास पानी पीने के लिए रुके थे। पत्नी बच्चों को पानी पिला रही थी। इस दौरान दिशा सड़क पार कर बाइक के पास आ रही थी। उसी बीच अचानक कार आई और बेटी दिशा को टक्कर मार दी।
उसी कार से ले गए अस्पताल
बेटी को उसी कार से ही घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर आये। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घोड़ाडोंगरी अस्पताल से तहरीर मिलने पर पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। देर शाम घोड़ाडोंगरी अस्पताल में बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।