विजय सावरकर, मुलताई (Crime News Today)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई नगर के पास ग्राम परमंडल के सीमा क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में अवैध रूप से लिक्विड यूरिया निर्माण किया जा रहा था। सोमवार को पुलिस की दबिश के बाद यह खुलासा हुआ।
मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि ग्राम परमंडल के सीमा क्षेत्र में हाइवे के किनारे खेत में स्थित फैक्ट्री में वाहनों में डीजल के साथ डाले जाने वाले लिक्विड यूरिया का निर्माण किए जाने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ दबिश दी। दबिश के दौरान फैक्ट्री बंद थी।
यहां तलाशी ली गई तो फैक्ट्री में टाटा और गल्फ सहित अन्य कंपनी की 20-20 लीटर की खाली बाल्टियां मिली। वहीं मशीनों के साथ यूरिया की बोरिया और लगभग 1700 लीटर लिक्विड यूरिया भी मिला है। नामी कंपनी की बाल्टियों में लिक्विड यूरिया पैक कर वाहन चालकों को बेचा जाता था।
थाना प्रभारी श्री सातनकर ने बताया यह फैक्ट्री खेत में स्थित मकान में संचालित हो रही थी। जिसे संचालक ने खेत स्वामी से किराए पर लिया था। लिक्विड यूरिया निर्माण कर डीजल में मिलाने के लिए वाहन स्वामियों को बेचा जाता था। फैक्ट्री संचालन के लिए कोई लाइसेंस नहीं था।
पुलिस ने अभी फैक्ट्री संचालक के नाम का खुलासा नहीं किया है। थाना प्रभारी श्री सातनकर ने बताया कि खेत स्वामी के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि हाईवे के परमंडल जोड़ पर स्थित ढाबों के पास में गुमठियां लगी हुई हैं। इन गुमठियों से ढाबे पर रुकने वाले ट्रक चालकों को लिक्विड यूरिया बेचा जाता था।