Crime News Today: नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगे और खरीद ली कार-बाइक, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

By
On:

Crime News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में 2 भाइयों ने वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (WCL) में नौकरी लगाने के नाम पर 9 लोगों को ठग लिया। आरोपियों ने 5 लाख, 13 हजार रुपये ले लिए। इस पैसे से उन्होंने टाटा सफारी कार और टीवीएस राइडर मोटर साइकिल खरीद ली। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है कि सारणी थाना पुलिस ने डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 09 पीड़ितों से कुल 5,13,000 रुपये की ठगी की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंकित पिता अनिल घोटे, उम्र 25 वर्ष और मोहित पिता अनिल घोटे, उम्र 29 वर्ष, निवासी पुराना बाजार, पाथाखेड़ा, तहसील घोड़ाडोंगरी, जिला बैतूल शामिल हैं।

इन लोगों से की थी आरोपियों ने ठगी (Crime News Today)

आरोपियों ने 20 जनवरी 2024 से 23 सितंबर 2024 के बीच 9 व्यक्तियों से अलग-अलग राशि बैंक खाते में डलवाई। इनमें विनय वर्मा से 50000, तरुण सिनोटिया से 60000, गौरव चौरे से 50000, विजेश नर्रे से 58000, अजय भमोड़िया से 60000, प्रफुल्ल बढ़िया से 60000, प्रद्युम्न वर्मा से 60000, नवीन सिनोटिया से 60000 और विकास सरियाम से 55000 रुपये लिए गए। पीड़ितों से लिए गए पैसे को आरोपियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में जमा करवाए थे।

रुपयों से खरीदी कार और मोटर साइकिल (Crime News Today)

शिकायत पर थाना प्रभारी जयपाल इनवाती के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि अंकित घोटे अपने भाई मोहित घोटे के साथ मिलकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहा था। आरोपी अंकित घोटे ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि ठगी की गई राशि से उसने एक टाटा सफारी कार और एक टीवीएस राइडर मोटर साइकिल खरीदी है। पुलिस ने कार और बाइक भी जब्त की है।

प्रकरण में इनकी रही सराहनीय भूमिका (Crime News Today)

इस प्रकरण में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक जयपाल इनवाती, उप निरीक्षक सुनील गौर, प्रधान आरक्षक श्रीराम उईके, आरक्षक मोहित भाटी की रही।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment