Collector’s big action: कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का बड़ा एक्शन, पांच अफसरों पर ठोंका 13250 रूपये का जुर्माना, इसलिए की यह कार्रवाई

By
On:

Collector’s big action: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर बड़ा एक्शन लिया है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजस्व प्रकरणों को लंबित रखने वाले अधिकारियों पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत जुर्माना लगाया है। सीमांकन और नामांतरण के प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण नहीं किए जाने पर राजस्व विभाग के 5 अधिकारियों से कुल 13 हजार 250 रुपए की राशि वसूल की जाएगी। अधिरोपित जुर्माना राशि का भुगतान प्रतिकर के रूप में संबंधित आवेदकों को किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने हर लंबित राजस्व प्रकरण और लोकसेवा गारंटी के मामलों में संबंधित एसडीएम और तहसीलदार पर 250 रुपए प्रति प्रकरण का जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवाएं भूमि का सीमांकन और नामांतरण के लिए प्राप्त आवेदनों को लंबित रखने पर धारा 7 (1) (क) के तहत एकमुश्त 500-5 हजार प्रति आवेदन के हिसाब से तथा आवेदनों को समय सीमा निकलने के उपरांत निराकरण करने पर धारा 7 (1) (ख) के तहत 200 रुपए प्रति आवेदन प्रति दिवस के हिसाब से जुर्माना अधिरोपित किया हैं।

इन अधिकारियों पर की जुर्माने की कार्यवाही

जानकारी के अनुसार भैंसदेही तहसीलदार भगवानदास कुमरे द्वारा 2 आवेदन लंबित रखे जाने पर 5500 की राशि जमाने के रूप में अधिरोपित की गई है। इसी प्रकार तहसीलदार बैतूल ग्रामीण गोवर्धन पाठे द्वारा 10 आवेदन लंबित रखने पर 7 हजार की राशि, नायब तहसीलदार दुनावा मुलताई राजकुमार उइके पर 1 आवेदन हेतु 250 रुपए, नायब तहसीलदार बैतूल श्याम सिंह उईके द्वारा 1आवेदन लंबित रखे जाने पर 250 रुपए तथा तहसीलदार घोड़ाडोंगरी श्रीमती महिमा मिश्रा द्वारा 1 आवेदन लंबित रखे जाने पर 250 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment