CM Dr. Yadav Betul Visit : बैतूल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व अंतर्गत 19 दिसंबर को बैतूल आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में पुलिस परेड ग्राउंड में संभाग स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव संभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा प्रमुख रूप से स्व सहायता समूह और विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ यादव के मुख्य आतिथ्य में प्रस्तावित कार्यक्रम की सोमवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में सभी अधिकारियों को जानकारी दी और निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल, मंच व्यवस्था, हेलीपैड स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय सीमा में संबंधित विभागों द्वारा पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व अंतर्गत सभी हितग्राही मूलक योजनाओं में वंचित पात्र लोगों करें लाभान्वित : कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक संचालित किया जाएगा। सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अभियान की विस्तार से समीक्षा की। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके विभाग अंतर्गत संचालित हितग्राही और स्वरोजगार मूलक योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में इन पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित कराएं। शिविर के आयोजन से पूर्व ही पात्र व्यक्तियों का चिन्हांकन सभी विभाग द्वारा किया जाएं।
शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें सभी अधिकारी
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अभियान अंतर्गत सभी मापदंडों पर उत्कृष्ट कार्य कर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें। पूरी तत्परता एवं गंभीरता से अभियान का क्रियान्वयन किया जाए। सभी अधिकारी हर दिन निर्धारित पोर्टल पर अपनी प्रगति रिपोर्ट करेंगे, जिसकी प्रदेश स्तर से मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए शिविर प्रभारी और समन्वयक दल और उनकी मॉनिटरिंग के लिए विकासखंड स्तर पर सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के लिए डाटा संकलन और आवश्यक समन्वय के लिए तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम गठित कर उन्हें सक्रिय किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के सुचारू और सफल संचालन के लिए सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद प्रमुख रूप से उत्तरदायी रहेंगे।
आवेदनों का त्वरित किया जाएं निराकरण
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि अभियान के तहत पूर्व से लंबित आवेदन और शिविरों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाए। राजस्व महाअभियान 3.0 भी अब 26 जनवरी तक संचालित किया जाएगा। अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण किया जाए। आयुष्मान योजना अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाए। साथ ही डाटा संबंधी विसंगतियों को भी सुधारें। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि कोई भी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कोताही न बरते। उन्होंने श्रम, जल संसाधन, लोक निर्माण, वन एवं राजस्व विभाग को शिकायतों के निराकरण में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक शिकायतों वाले विभाग प्राथमिकता से अपनी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं।
अभियान के तहत होंगी यह गतिविधियां
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन ने बैठक में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी एवं अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अभियान के सुचारू संचालन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला पंचायत सीईओ एवं शहरी क्षेत्रों के लिए अपर कलेक्टर एवं पीओ डूडा/नोडल अधिकारी रहेंगे विभिन्न योजनाओं के साथ आयुष्मान योजना संबल योजना में सैचुरेशन हासिल किया जाएगा। अभियान चलाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित करने के साथ जनहित में बेहतर कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
जेएच कॉलेज में होगा कैंपस ड्राइव का आयोजन
बैठक में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रोहित डावर ने बताया कि जिले में आगामी 13 दिसंबर को जेएच कॉलेज में केंपस ड्राइव का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों के साथ स्वरोजगार मूलक योजनाओं से युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। जिला आयुष अधिकारी द्वारा 26 नवंबर से 25 दिसंबर तक संचालित देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर राजीव निरंजन श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।