CM Dr. Yadav Betul Visit : बैतूल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को बैतूल आये। यहाँ उन्होंने जिले के ब्लॉक भीमपुर के ग्राम कुंडबकाजन में विधायक भैंसदेही महेंद्र सिंह चौहान के निवास पहुंचकर उनकी माता स्वर्गीय श्रीमती सुमन देवी चौहान को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान विधायक हेमंत खंडेलवाल, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
27 दिसंबर को स्वामित्व योजना के तहत हितलाभ वितरण करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 27 दिसंबर को बैतूल जिले में स्वामित्व योजना अंतर्गत आवासीय पट्टे के वितरण का वृहद कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में वर्चुअल जुडेगें एवं हितग्राहियों से संवाद करेंगे। कलेक्टर बैतूल नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना में 30 हजार से अधिक आवासीय पट्टों का वितरण किया जाएगा। साथ ही नवनियुक्त नायब तहसीलदारों को नियुक्ति पत्र का भी वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ केंद्र एवं राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया जाएगा।
प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर ली बैठक
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि बैतूल में स्वामित्व योजना के तहत आवासीय पट्टो के वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इसका प्रदेश का सभी जिले, विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सजीव प्रसारण होगा।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के निर्देश
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सीएमओ को अपने क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में जानकारी देने और आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आवश्यक समन्वय एवं निर्देशन के लिए तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन कर उन्हें सक्रिय किया जाए। कार्यक्रम की तैयारी में सभी अधिकारी पूरी तत्परता से जुटें। समन्वित प्रयासों से अभियान को सफल बनाएं।
बैठक में यह अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, एसडीएम राजीव कहार सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें। सभी एसडीएम एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए बैठक में शामिल हुए।