CM Betul Visit : कलेक्टर-एसपी ने लिया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

By
On:

CM Betul Visit : बैतूल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 19 दिसंबर को जिले में प्रस्तावित जनकल्याण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी निश्चल झरिया ने व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। सबसे पहले कलेक्टर, एसपी कार्यक्रम स्थल पुलिस ग्राउंड पहुंचे। उन्होंने यहां मंचीय व्यवस्था, टेंट और बैठक व्यवस्था के लिए ले आउट के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, चलित शौचालय, पार्किंग इत्यादि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।

इसके बाद कलेक्टर-एसपी ने जेएच कॉलेज में प्रस्तावित हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मानक मापदंडों के अनुरूप अस्थाई हेलीपैड निर्माण का काम किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय सीमा में पूर्ण की जाए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव, एसडीएम राजीव कहार सहित लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका सहित अन्य संबंधी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

समस्त अधिकारियों को सौंपे दायित्व, पूरी गंभीरता के साथ समय पर कार्यों को पूर्ण करने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 19 दिसंबर को जिले में प्रस्तावित संभाग स्तरीय जनकल्याण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में मिनट टू मिनट कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को दायित्व सौंपे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम पूर्ण गरिमा और भव्य ढंग से आयोजित किया जाए। सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को पूरी गंभीरता के साथ समय पर पूर्ण करें। कार्यक्रम स्थल पर कृषि, हॉर्टिकल्चर, शिक्षा, ट्राइबल, एनआरएलएम एनयूएलएम इत्यादि विभाग अपनी प्रदर्शनी लगाएं। उन्होंने विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्व सहायता समूह और स्वरोजगार मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जेएच कॉलेज पर मानक मापदंडों के अनुरूप हेलीपैड निर्माण का काम लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पुलिस परेड ग्राउंड में माध्यम से समन्वय कर टेंट निर्माण का कार्य करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए। कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, पेयजल, चलित शौचालय, लाइटिंग और इंटरनेट कनेक्शन किए जाने के निर्देश नगर पालिका को दिए। कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा कि मंचीय व्यवस्था संभाग स्तरीय कार्यक्रम के अनुरूप ही की जाए। ग्रीन रूम में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दिए। कार्यक्रम स्थल पर कन्या पूजन, मंच संचालन, हितलाभ वितरण और प्रदर्शनी के लिए व्यवस्थाएं करने के निर्देश जिला पंचायत को दिए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के सभी व्यवस्थाएं की जाए। उन्होंने सेक्टरवार कार्यपालिक मेजिस्ट्रेट्स की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment