Cancer screening treatment camp: बैतूल जिला अस्पताल में समन्वित प्रयासों से स्थापित की जाएगी कैंसर यूनिट : सहकारिता मंत्री श्री सारंग

By
On:

Cancer screening treatment camp: स्वर्गीय मधुलिका गर्ग अग्रवाल स्मृति निशुल्क 8 वा कैंसर जांच उपचार एवं जागरूकता शिविर शनिवार को न्यू बैतूल स्कूल, कोठी बाजार, बैतूल में संपन्न हुआ। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार दुर्गादास उईके, सहकारिता मंत्री मध्यप्रदेश शासन विश्वास कैलाश सारंग, वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकृष्ण गर्ग, विधायक हेमंत खंडेलवाल, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, पूर्व विधायक निलय डागा, सुधाकर पवार, बाबूलाल भगत, मोहित गर्ग, बबला शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री श्री उईके ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय मधुलिका गर्ग जी की स्मृति में आयोजित इस कैंसर जागरूकता शिविर में मधुलिका बहन आज सूक्ष्म रूप से हमारे बीच उपस्थित हैं। हमारी ऋषि परम्परा में मनुष्य को पंचाग्नि विद्या की चिंता करने का ज्ञान दिया हैं। सभी ऋतुओं का हमारे शरीर के लिए विशेष महत्व है। शीत ऋतु में शरीर संकुचन और प्रकुंचन की प्रक्रिया से गुजरती है। ग्रीष्म ऋतु में स्वमेव विजातीय द्रव्य का निष्कासन होता हैं।

विजातीय द्रव्य जो आवश्यकता से अधिक संचित होता हैं। तो विविध प्रकार की बीमारियां होती है। वर्षा ऋतु हमे त्वचा संबंधी कई बीमारियों से बचाता हैं। उन्होंने कहा कि शरीर का शोधन सही ढंग से करें तो ही हम कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। स्वस्थ व्यक्ति शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक से रूप से स्वस्थ होता है। उन्होंने कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर के लिए गर्ग परिवार और संतुलन संस्था को साधुवाद देता हूं जो विशिष्ट और पुनीत कार्य सम्पन्न हुआ हैं।

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री श्री सारंग ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास के जनकल्याण के हर पहलू पर काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना महामारी के रोकथाम का आदर्श मॉडल स्थापित किया हैं। इसी प्रकार आयुष्मान योजना के माध्यम से हर गरीब व्यक्ति को 5 लाख तक राशि का निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा हैं। इसी प्रकार 70 प्लस आयु के भी हर व्यक्ति को भी निशुल्क उपचार से लाभान्वित किया जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार के साथ समाज की भी अपनी जिम्मेदारी होती हैं। इसी दिशा में गर्ग परिवार और संतुलन संस्था उल्लेखनीय काम कर रही हैं। कैंसर से बचाव प्राथमिक जांच और त्वरित उपचार से ही संभव हैं। जिसके लिए जनजागरण जरूरी हैं। जन जागरण का संदेश नीचे तक पहुंचे तभी परिणाम सुखद होते हैं। उन्होंने स्वर्गीय मधुलिका गर्ग को श्रद्धांजलि दी।

विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि कैंसर एक ऐसी बीमारी और चुनौती है, जो वर्तमान में सबसे ज्यादा चिंता का विषय हैं। इससे कई लोग और उनके परिजन संघर्ष कर रहे। कैंसर से बचाव के लिए जरूरी है कि प्रारंभिक स्तर पर ही इसकी जांच और उपचार हो जाए। संतुलन संस्था इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में कैंसर यूनिट स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। समाज की सहभागिता से कैंसर के जांच ओर उपचार के लिए हर संभव बेहतर कार्य किया जाएगा।

विधायक डॉ पंडाग्रे ने संतुलन संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कैंसर की जांच और उपचार के लिए निःशुल्क शिविर आयोजन की ऐतिहासिक पहल की हैं। कैंसर एक ऐसी बीमारी जिसका समय रहता पता चलना कठिन होता हैं। जिसका ट्रीटमेंट भी बहुत मुश्किल होता है। जरूरी है कि वजन कम होना, भूख न लगना, लगातार बुखार रहना इत्यादि शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर ही जांच कराएं। जरूरी है कि कैंसर की संभावना वाले कारक जैसे तंबाकू का सेवन, धूम्रपान इत्यादि से बचें और स्वस्थ जीवन का लाभ लें। पूर्व विधायक श्री डागा ने भी अपने संबोधन में कैंसर के प्रति जागरूक किया।

मोहित गर्ग ने अपने स्वागत उद्बोधन में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत सर्वाइकल कैंसर के प्रति संचालित टीकाकरण अभियान की और आयुष्मान योजना सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य की दिशा में उल्लेखनीय कार्य के लिए सीएमएचओ डॉ. रविकांत उईके, डॉ. रानू वर्मा, पंभाबिहारी डीडी बारस्कर, लायंस क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment