Blood donation camp : बैतूल। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद और वरिष्ठ समाजसेवी आनंद प्रजापति के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा किया गया। वहीं युवाओं और सेवाभावी लोगों द्वारा उत्साह के साथ शिविर में पहुंच कर रक्तदान किया जा रहा है।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रजापति के जन्मदिन पर हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन विवेकानंद वार्ड ग्रीन सिटी स्थित साईं मंदिर में किया जाता है। इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज सुबह शिविर का शुभारंभ विधायक श्री खंडेलवाल ने किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, भाजपा नेता बबलू मालवी, राजेश शर्मा सहित अन्य समाजसेवी भी उपस्थित थे। श्री खंडेलवाल ने इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने रक्तदाताओं का स्वागत भी किया।
रक्तदान शिविर को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। युवा और सेवाभावी लोग खुद ही शिविर में पहुंच रहे हैं और रक्तदान कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक 20 यूनिट रक्तदान हो चुका था। आयोजन को लेकर दशरथ ठाकुर और राजेश शर्मा ने बताया कि यह शिविर जरूरतमंदों और दीन-दुखियों की मदद के लिए आयोजित किया गया है। शिविर का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों की मदद करना है।