Big News Betul: बैतूल में रामनवमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, हर सड़क बनी धर्मपथ, श्रीराम के जयघोष से गूंजा शहर

By
On:

Big News Betul: बैतूल। रामनवमी पर बैतूल में ऐसा नजारा दिखा, जैसे धर्म की ज्वाला शहर की रग-रग में दौड़ गई हो। राष्ट्रीय हिंदू सेना की शोभायात्रा जब गेंदा चौक से निकली तो शहर की सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवा लहरों से लहराते झंडे, जय श्रीराम के नारों की गूंज और श्रीराम-हनुमान की झांकियों ने ऐसा माहौल बना दिया जैसे बैतूल में खुद रामराज्य उतर आया हो। हर चौराहे पर महाआरती, लल्ली चौक पर लाइटों का धमाका और वानर सेना की गर्जना ने शोभायात्रा को ऐतिहासिक बना दिया।

बैतूल में रामनवमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा ऐतिहासिक और भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। देर शाम सदर स्थित गेंदा चौक से श्रीरामचंद्र जी की आरती के पश्चात शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ, जो कोठीबाजार तक निकाली गई। इस अवसर पर गेंदा चौक पर भगवान श्रीराम और हनुमान जी की आकर्षक झांकियों को सजाया गया था, जिनकी भव्यता ने जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गगनभेदी जयघोषों से भक्तिमय हुआ वातावरण (Big News Betul)

पूरे नगर को भगवामय स्वरूप में ढालते हुए भगवा झंडों, तोरण द्वारों, श्रीराम और हनुमान जी के फ्लेक्स तथा धार्मिक प्रतीकों से सजाया गया था। धार्मिक गीत-संगीत और जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोषों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा में श्रीराम और हनुमान जी की प्रतिमाएं आकर्षण का मुख्य केंद्र रहीं। इसके साथ ही वानर सेना, अखाड़ा प्रदर्शन और बाहुबली हनुमान जी की झांकी भी विशेष रूप से प्रस्तुत की गईं।

शोभायात्रा ने रचा नया इतिहास (Big News Betul)

संगठन के जिला अध्यक्ष अनुज राठौर ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा पिछले नौ वर्षों से यह शोभायात्रा प्रतिवर्ष निकाली जा रही है। इस वर्ष भी श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित ऐतिहासिक शोभायात्रा ने नया इतिहास रच दिया है। शोभायात्रा की शुरुआत सदर गेंदा चौक से प्रभु श्रीराम, श्री हनुमान, बाहुबली हनुमान, सीताराम, वानर सेना की पूजा अर्चना के साथ की गई। यात्रा प्रारंभ से पहले गेंदा महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन विधिवत किया गया।

समाजसेवियों ने की श्रीरामचंद्र जी की आरती (Big News Betul)

जिला युवा संयोजक नवीन पटेल ने जानकारी दी कि सदर गेंदा चौक पर समाजसेवियों द्वारा श्रीरामचंद्र जी की आरती की गई। सुबह से ही हजारों की संख्या में रामभक्त और सनातन धर्मप्रेमी शोभायात्रा में शामिल हुए। यात्रा में शामिल सभी पदाधिकारियों का जिला अध्यक्ष अनुज राठोर द्वारा भगवा वस्त्र पहनाकर और तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया।

इस अवसर पर आरती में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता मालवीय, राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष कविता मालवीय, हिंदू परिषद से जुड़े समाजसेवी एवं भाजपा नेता, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे, भाजपा नेता मुन्ना मानकर, समाजसेवी सुनील द्विवेदी, मनोज भार्गव, गोलू उघडे, महेंद्र साहू, विजय खातकर, मुकेश वरवडे, लता सोनी शामिल रहे।

आकर्षक लाइटिंग के साथ हुई महाआरती (Big News Betul)

तहसील उपाध्यक्ष राहुल मालवीय ने बताया कि शोभायात्रा में विशेष रूप से लल्ली चौक पर महाआरती के लिए आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी। यहां मुख्य महा आरती पूर्व जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला और कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैध, अभिषेक मोन्टू शर्मा, अनूप वर्मा ने की। शोभायात्रा में हनुमान जी की प्रतिमा, श्रीराम जी की प्रतिमा, बाहुबली हनुमान जी, वानर सेना, आदिवासी नृत्य, डीजे और लाइटिंग की भव्य झांकियां शामिल रहीं, जिन्होंने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

एकजुटता और सांस्कृतिक परंपरा का प्रदर्शन (Big News Betul)

तहसील गौरक्षा प्रमुख स्वप्निल पवार ने बताया कि संपूर्ण शोभायात्रा में सनातन धर्म प्रेमियों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा से भाग लिया तथा आकर्षक डीजे की धुनों पर भक्तिमय माहौल में झूमते नजर आए। इस शोभायात्रा ने धार्मिक श्रद्धा को जाग्रत किया बल्कि बैतूल शहर की एकजुटता और सांस्कृतिक परंपरा का भव्य प्रदर्शन भी किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment