Bhopal-Nagpur National Highway : भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर एक और हादसा, दो युवकों की मौत

By
On:

Bhopal-Nagpur National Highway : बैतूल। बैतूल जिले में भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात में हुए एक और हादसे में दो युवकों की मौत हो गई वहीं एक युवक घायल है। मृतक और घायल बैतूल और सिहोर जिले के हैं। इसके अलावा शाहपुर में एक युवक ने अज्ञात कारणों से ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस दोनों ही मामलों की जाँच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल के बिछुआ निवासी घनश्याम और सिहोर जिले के डूंगरिया निवासी अजय धुर्वे व राधे, डूंगरिया निवासी राजेंद्र सिसोदिया के घर काम करते थे। मंगलवार की रात यह तीनों बाइक से डूंगरिया गांव से बैतूल के बिछुआ गांव आ रहे थे। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर शाहपुर के पास कुंडी टोल के पास इनकी बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। इस हादसे में तीनों घायल हो गए।

एम्बुलेंस से लाया गया शाहपुर अस्पताल

उन्हें एंबुलेंस से शाहपुर अस्पताल लाया गया। जहां बिछुआ निवासी घनश्याम ने दम तोड़ दिया। जबकि डूंगरिया के अजय धुर्वे और राधे को बैतूल जिला अस्पताल भेजा गया। यहां पर उपचार के दौरान अजय ने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बिछुआ निवासी घनश्याम की पत्नी के गर्भवती होने के चलते वे यहां उसके इलाज के लिए आ रहे थे। इसी बीच हादसे का शिकार हो गए।

ट्रेन के सामने कूदा युवक, हुई मौत

वहीं एक दूसरी घटना में बैतूल जिले के शाहपुर नगर में सरकारी कॉलेज के पास बुधवार दोपहर में एक युवक ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की शिनाख्त सूरज बारस्कर (20) निवासी चापड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को भी युवक ने शराब के नशे में रेल की पटरी पर लेटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। इस दाैरान रेल कर्मियों ने उसे हटा दिया था। इसके बाद बुधवार काे युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

मैजिक वाहन की टक्कर से 3 छात्र घायल

एक अन्य दुर्घटना में बैतूल बाजार सीएम राइज स्कूल में पढ़ने वाले तीन छात्र बाइक से स्कूल जा रहे थे। एलबी लॉन के पास सुबह लगभग 9.30 बजे विपरित दिशा से आ रहे एक मैजिक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में छात्र पियूष, दिव्यांशु और अर्पित सभी निवासी बैतूल घायल हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। एक छात्र की हालत गंभीर होने एवं पैर फ्रेक्चर होने के कारण उसे जिला अस्पताल से भोपाल रैफर कर दिया है।हादसे के बाद घटना स्थल से मैजिक वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment