Betul Update : शादियों के सीजन में महंगाई का फटका, बढ़ेंगे प्रिंटिंग के रेट, बैठक में लिया निर्णय

By
On:

Betul Update : बैतूल। फ्लेक्स प्रिंटिंग एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को होटल निर्मल पैलेस में आयोजित की गई। बैठक मेंं एसोशिएसन के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का केंद्र बिंदु वर्तमान में महंगाई को लेकर था।

संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि सभी को एकजुट होकर एक दाम पर काम करने की जरूरत है। इससे नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। उनका कहना था कि जिस तरह से वर्तमान में समय में अलग अलग दामों पर व्यापार हो रहा है, यह बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह चलता रहा तो कई प्रिंटिंग वालों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। जिस तरह से कुछ दिनों में प्रिंटिंग कार्य में बढ़ोतरी और नए-नए लोग इस व्यापार में शामिल हुए हैं, इससे कई समस्याएं सामने आ रही है।

इसलिए हम सभी को एकजुट होकर निर्धारित रेट पर काम करने की जरूरत है। बैठक में सभी लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखी, जिस पर सभी ने सहमति दी। इसके अलावा आगामी समय में होने वाले संघ के चुनाव को लेकर भी मंथन किया गया। वहीँ प्रिंटिंग के रेट बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से दीपक गुल्हाने, राजेश आर्य, हितेश ठाकरे, कुमुद पंवार, बबलू साहू, प्रमेश राजपूत, अंकुर जैसवाल, नयन वर्मा , कन्हैया धामोरे, दुर्गेश भाई, बादल मोटवानी, चंद्रभान बडौदे कपिल धामोड़े इत्यादि उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment