Betul Today News : बैतूल में 90 हजार का अवैध सागौन जब्त, आरोपी फरार, कटर मशीन और औजार भी मिले

By
On:

Betul Today News : बैतूल। बैतूल जिले में पश्चिम वन मंडल की तावड़ी रेंज के खामढाना गांव में अवैध सागौन की लकड़ी से फर्नीचर बनाए जाने की सूचना पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएफओ वरुण यादव और एसडीओ तावड़ी जितेंद्र अवासे के मार्गदर्शन में गठित संयुक्त टीम ने चार घरों से 64 नग सागौन चरपट (1.475 घन मीटर) जप्त की है। जब्त लकड़ी की कीमत करीब 90 हजार रुपये आंकी गई है।

वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सर्च ऑपरेशन के दौरान सागौन की लकड़ी घरों और घास में छिपाकर रखी पाई गई। छापेमारी के दौरान एक कटर मशीन और अवैध फर्नीचर बनाने के औजार भी जब्त किए गए हैं। वन अमले ने खामढाना निवासी श्यामू वल्द जिंदू इवने, जंगू वल्द श्यामू इवने, मोहन धुर्वे (सुरती) वल्द मुड़ी धुर्वे, और होजू वल्द जीवना उइके के घरों से यह सामग्री जब्त की।

एक आरोपी को पकड़ा, बाकी की तलाश जारी

कार्रवाई के दौरान वन अमले ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। वहीं अन्य आरोपी कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गए। उनकी तलाश में वन विभाग की टीम जुटी हुई है।

कार्रवाई के दौरान यह रहे मौजूद

इस कार्रवाई में तावड़ी रेंज के रेंज ऑफिसर अर्जुन कुशवाह के नेतृत्व में परिक्षेत्र सहायक मनमोहन सिंह परते, शेख सलीम कुरैशी, शंकर करोचे, वनरक्षक सुनील पंडोले, दुर्गेश सोनी, सौम्य धुर्वे, दिनेश चौहान, श्रीराम काजले, संदीप मर्सकोले, आवेश खान, राहुल वाईकर, नीतीश माहौर, चमन लाल बेगा, महिला स्टाफ जैस्मिन निवाडे, प्रमिला मरावी, और अन्य सुरक्षा श्रमिक शामिल थे।

आरोपियों पर मामला दर्ज

वन विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment