Betul Today News: खस्ताहाल सड़क पर नहीं दे रहे प्रशासन और जनप्रतिनिधि ध्यान तो कांग्रेसियों ने इस अंदाज में जताया विरोध

By
On:

Betul Today News : बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार 25 दिसंबर को कोठी बाजार की बदहाल सड़कों और उड़ती धूल के विरोध में अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। उन्होंने थाना चौक से लल्ली चौक तक व्यापारियों को मास्क बांटे और सड़क पर धूल मिट्टी से हो रही समस्याओं पर व्यापारियों और स्थानीय निवासियों से चर्चा की।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने बताया कि भाजपा सरकार के सांसद, विधायक और नगर पालिका प्रशासन ने लोगों की समस्याओं पर आंख मूंद रखी है। कोठी बाजार की मुख्य सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, धूल मिट्टी के कारण लोगों को श्वसन संबंधी गंभीर बीमारियां होने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि खराब सड़कों और उड़ती धूल से लोग मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस कुंभकर्णी नींद से जागने का नाम नहीं ले रहे।

वागद्रे ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़कों की मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ, तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण गोठी, समीर खान, हेमंत पगारिया, अनिल मगरकार, कदीर खान, राजेश गावंडे, नफीज खान, रजनीश सोनी, मोनू वाघ, सरफराज खान, प्रतीक देशमुख, जैद खान, मनोज शर्मा, बंडू कुंभारे और सलमान खान समेत कई अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment