Betul Today News : बैतूल। बैतूल जिले के आठनेर वन परिक्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के खिलाफ वन विभाग की सख्ती जारी है। विगत 4 दिसंबर की मध्य रात्रि को दक्षिण बैतूल (सामान्य) वनमंडल की रात्रि गश्ती के दौरान बड़ी कार्रवाई की गई। वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल विजयानन्तम टी.आर. (IFS) एवं उपवनमंडलाधिकारी मुलताई (सामान्य) संजय साल्वे के मार्गदर्शन में और वन परिक्षेत्र अधिकारी अतुल भोयर के निर्देशन में बेलकुंड के सोनोरा मार्ग पर एक संदिग्ध वाहन पकड़ा गया।
गश्ती दल ने बताया कि मध्यरात्रि के बाद एक वाहन सागौन चरपट लेकर जाते हुए दिखाई दिया। वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वाहन की गति तेज कर दी। रात्रि गश्ती दल ने तुरंत उसका पीछा किया। कुछ दूरी के बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया और वाहन को छोड़ गया। गश्ती दल ने मौके से 7 नग सागौन चरपट (0.135 घनमीटर) और एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल को जब्त किया। जप्त की गई सागौन लकड़ी का अनुमानित मूल्य 7,870 रुपये आंका गया है।
इस मामले में वन अपराध प्रकरण क्रमांक 212/07 दिनांक 05 दिसंबर 2024 को दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक हीरादेही मंगलसिंह सिकरवार, वनरक्षक सुरेन्द्र पंवार और वाहन चालक नूर मोहम्मद का विशेष योगदान रहा। वनमंडलाधिकारी विजयानन्तम टी.आर. ने कहा कि जंगलों की रक्षा के लिए विभाग पूरी तरह सतर्क है और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे जंगलों में होने वाली अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।