Betul Today News: कुएं में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका; युवक की सड़क हादसे और मासूम की डूबने से मौत

By
On:

Betul Today News: मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में कुएं से रविवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक के शरीर पर चोट के निशान है वहीं खून के निशान भी मौके से मिले हैं। जिससे हत्या की आशंका है। वहीं अन्य घटनाओं में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं कुएं में डूबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। दूसरी ओर जीटी एक्सप्रेस में एक शव लावारिस हालत में मिला है। पुलिस और जीआरपी सभी मामलों में जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बैतूल कोतवाली पुलिस को डायल हंड्रेड से सूचना मिली कि बैतूल के खंजनपुर क्षेत्र में स्थित मालवीय वार्ड के खुले मैदान के पास पुराने गैस गोदाम के करीब खेत में खून के निशान देखे गए हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो यहां खेत में कुएं तक खून के निशान दिखाई दिए जबकि कुएं की लकड़ियों पर भी खून के धब्बे दिखाई दिए हैं।

कुआं खाली करवा कर की गई तलाश (Betul Today News)

पुलिस ने यहां एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर कुआं खाली करवाकर कांटे से तलाश की तो कुएं से गमछा और जैकेट निकली। यहां और तलाश करने पर कांटे में एक लाश फंसकर बाहर आई। जिसके बाद एसडीआरएफ के दल ने यहां नीचे उतरकर एक लाश बरामद की। जिसे बाहर निकाला गया। लाश पर राहुल नाम का टैटू मिला है। जिस पर 17 से ज्यादा चोट के निशान पाए गए हैं।

मृतक के परिवार को बुलाया शिनाख्त करने (Betul Today News)

पुलिस ने शिनाख्त के बाद बताया कि यह लाश कोठीबाजार निवासी राहुल नाइक (26 वर्ष) की है। पुलिस ने युवक के परिवार वालों को शिनाख्त के लिए मौके पर बुलवाया है। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलवाया है ताकि गहन जांच-पड़ताल कर प्रमाण जुटाए जा सके।

यह जताई जा रही घटना को लेकर आशंका (Betul Today News)

आशंका जताई जा रही है कि रात में इस मैदान में तीन से चार लोगों ने बैठकर शराब पी होगी। मौके पर आग जलने के निशान, शराब की बोतलें मिली है। मौके पर ही खून के कई धब्बे और मैदान से कुएं तक लगभग सौ मीटर तक युवक को खींचकर ले जाने के निशान पाए गए हैं। पुलिस को शक है कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद युवक की हत्या की गई है।

दूसरी घटना: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत (Betul Today News)

बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आठवां मिल के पास अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के जिला अस्पताल भर्ती किया था। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक साकादेही निवासी प्रमोद बरकड़े (35) वर्ष शनिवार की शाम को आठवां मिल पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे के पास खड़ा था। अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया था। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

तीसरी घटना: नहर में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की गई जान (Betul Today News)

बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंजारीढाना निवासी 4 वर्षीय मासूम की नहर में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेलते-खेलते मासूम नहर में चला गया था। परिजनों ने जब तलाश की तो बच्चे का शव नहर में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही बैतूल बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस सूत्रों से मिली जनकारी के मुताबिक रेहान अहाके (4) वर्ष की गांव के समीप से गुजरने वाली नहर में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चा घर पर खेल रहा था, वह खेलते-खेलते अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों ने बच्चे की तलाश करना शुरू कर दिया तो बच्चे का शव नहर में पड़ा मिला। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

चौथी घटना: जीटी एक्सप्रेस ट्रेन में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव (Betul Today News)

जीटी एक्सप्रेस में अज्ञात वृद्ध का शव मिला है। शव मिलने से ह्ड़कंप मच गया। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने शव को बैतूल जिले के आमला रेलवे स्टेशन पर उतारा। जीआरपी के अनुसार सुबह ट्रेन नंबर 12616 जीटी एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी मे लावारिस हालत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। इसकी उम्र लगभग 70 साल है। उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला है। आसपास के थानों में उसकी पहचान के लिए फोटो भेजी है। जीआरपी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment