Betul Today News: बैतूल। किसानों के समृद्ध होने से सम्पन्नता-खुशहाली आती है। बैतूल जिले के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करने के लिए मैंने अपने पहले कार्यकाल में जिले में अनेक बड़े-छोटे जलाशय स्वीकृत करवाए। जलाशयों के निर्माण से सिंचाई के रकबे में हजारों हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी हुई है। सिंचाई सुविधाएं मिलने से किसान समृद्ध हो रहे हैं। जिससे सम्पन्नता और खुशहाली की झलक गांव-गांव में नजर आने लगी है।
बैतूूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने उक्त बात जनपद पंचायत आठनेर के ग्राम जावरा में मुख्यमंत्री विशेष निधि से 25 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्रामीणों को सबोधित करते हुए कही। बैतूल विधायक ने 17 जनवरी को जामठी, मजरेघोघरा, धनोरी एवं जावरा ग्रामों में 51 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत दो सीसी रोड एवं दो सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन किया।
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि बैतूल जिले में जलाशयों के निर्माण से असिंचित क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए तथा ग्रामीणों को पेयजल के लिए भरपूर पानी मिल रहा है। बैतूल जिले की देश के महानगरों से सड़क कनेक्टिविटी के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके के साथ मिलकर टू-लेन और फोरलेन सड़कें स्वीकृत करवाई जा रही है। उन्होने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के बाद अब उनका फोकस रोजगार पर है।
बड़े उद्योग खुलवाने के लिए कर रहे प्रयास
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि बड़ी संख्या में बैतूल जिले के युवा रोजगार के लिए प्रदेश और देश के महानगरों में जा रहे हैं। जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए वे बैतूल जिले में 8 से 10 बडे़ उद्योग खुलवाने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं। जिससे जिले के युवाओं को जिले में ही रोजगार मिल सकें और वह अपने परिवार के साथ रहकर खेती-बाड़ी भी संभाल सके। बैतूल विधायक ने कहा कि उनका प्रयास है कि हर क्षेत्र में जिले का समन्वित विकास हो जिससे शहरों से लेकर गांव-गांव में समृद्धि और खुशहाली आए। वे बैतूल की पहचान प्रदेश और देश में बनाने के लिए प्रयासरत है।
अच्छे कार्यों को किया जाता है याद
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि क्षेत्र का विकास और जन-जन की खुशहाली के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे। क्षेत्र की जनता से उनका पारिवारिक नाता है, वे हर किसी के सुख-दुख में हमेशा साथ रहते हैं। व्यक्तिगत रूप से मदद करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि लोग हमेशा अच्छे कार्यों को याद करते हैं। अच्छा काम होगा तो लोगों को लाभ मिलता है, उनकी दुआ मिलती है और वे हमेशा याद रखते हैं।
सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण
बैतूल विधायक ने कहा कि सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। भवन परिसर में पार्क, बाउण्डीवाल बनवाने, बैच रखवाने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से ग्रामीणों को सामाजिक, धार्मिक आयोजनों एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न गतिविधियों संचालन में सुविधा होगी।
वरिष्ठजनों से पूछी कुशलक्षेम
जनपद पंचायत आठनेर के ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों के भूमिपूजन के दौरान बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने जामठी, मजरे घोघरा, धनोरी, जावरा ग्रामों के ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं का संतुष्टिकारक निराकरण किया। जावरा ग्राम में सैकड़ों ग्रामीणों ने बैतूल विधायक का ढोल ढमाकों, अतिशबाजी, पुष्पहारों से स्वागत किया। विधायक ने ग्राम में भ्रमण के दौरान वरिष्ठजनों से भेंटकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और आशीर्वाद लिया। जावरा ग्राम में आयोजित सहभोजन में शामिल होकर बैतूल विधायक ने आत्मीयता से ग्रामीणों के साथ भोजन किया।