Betul Today News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में चिचोली थाना क्षेत्र में बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर कुछ दिन पहले एक युवक का पत्थर से सिर कुचला हुआ शव मिला था। उस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब इसी नेशनल हाईवे पर एक और व्यक्ति का शव मिला है। इसका भी सिर और चेहरा कुचला हुआ है। इससे उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है। हालांकि इसकी मौत किसी बड़े वाहन से टकराने से होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को डायल हंड्रेड को एक व्यक्ति का शव बैतूल-इंदौर हाईवे पर पड़े होने की सूचना मिली थी। यह शव महदगांव और डहरगांव के बीच नेशनल हाईवे पर पड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि मृतक किसी भारी वाहन से टकराया है, जिससे उसका सिर और चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। चेहरा क्षतिग्रस्त होने से उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है।
शव को शनिवार सुबह घटनास्थल से उठाकर जिला अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को मर्च्युरी में पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। पुलिस द्वारा मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आसपास के गांव खेड़ी, महदगांव और धनोरा में उसकी पहचान करने की कोशिश जारी है। कोतवाली बैतूल थाना अंतर्गत खेड़ी सांवलीगढ़ पुलिस चौकी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।