Betul Samachar: बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके मंगलवार को नगर मंडल चिचोली के एक दिवसीय दौरे पर थीं। यहां उन्होंने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में रोगी कल्याण समिति की बैठक ली और उसके बाद ग्राम अटारी में चल रही भागवत कथा के कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं।
रोगी कल्याण समिति की बैठक में विधायक श्रीमती उइके अपने चिरपरिचित अंदाजमें नजर आईं। उन्होंने चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन की जगह के चिन्हांकन के विषय में जब बीएमओ डॉ. अतुलकर से जानकारी मांगी तो पता चला कि संबंधित एजेंसी के लोग स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करके जगह भी चिन्हित करके चले गए और स्थानीय जनप्रतिनिधियों और यहां तक कि स्वयं विधायक को भी इसकी सूचना नहीं दी गई। ना ही किसी से कोई राय मांगी गई।
इस पर श्रीमती उईके ने बीएमओ को निर्देशित किया कि एक बार शीघ्र सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाकर सबको विश्वास में लेकर पुन: नवीन भवन की जगह सबकी सहमति से चिन्हित की जाएं। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने हेतु सकारात्मक सुझाव सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से रखे गए, जिन्हें सर्वसम्मति से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह प्रस्ताव भी किए गए पारित
बैठक में विभिन्न प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किए गए जिसमें मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में महिला चिकित्सक की नियुक्ति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरापाटला में अतिरिक्त वार्ड निर्माण, बाउंड्रीवाल, मुख्य सड़क से स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच मार्ग निर्माण शामिल रहे। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के अनटाइड फंड में जो राशि बची हुई है, उसे मरीजों के लिए फोल्डिंग मूवेबल बेड लेने में व्यय करने का सुझाव विधायक के द्वारा दिया गया।
- Read Also : Metro Train In MP: एमपी के इस शहर में इसी महीने से दौड़ सकती है मेट्रो ट्रेन, टीम ने किया सेफ्टी ऑडिट
एंबुलेंस और शव वाहन की उठी मांग
स्वास्थ्य केंद्र के लिए एम्बुलेंस एवं शव वाहन उपलब्ध करवाने की मांग भी इस बैठक में विधायक के समक्ष रखी गई। रोगी कल्याण समिति की बैठक में नगर परिषद चिचोली अध्यक्ष वर्षा रितेश मालवीय, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल, तहसीलदार चिचोली, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग चिचोली, महिला बाल विकास अधिकारी, उपयंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
हाट बाजार में खरीदी हरी सब्जियां
रोगी कल्याण समिति की बैठक उपरांत श्रीमती उईके ग्राम अटारी में चल रही श्रीमद भागवत कथा पुराण के आयोजन में सम्मिलित होने के लिए निकलीं। इस बीच रास्ते में चिचोली के हाट बाजार में छोटे दुकानदारों से चर्चा की और हरी सब्जियां भी खरीदी। उसके बाद अटारी पहुंची, जहां उनके प्रथम ग्राम आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पूजन करने के उपरांत विधायक श्रीमती उइके ने सभी महिला श्रोताओं के साथ नीचे बैठकर कथा श्रवण की। अपने उद्बोधन में स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा रखी गई सिंचाई हेतु पानी की समस्या का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।
पं. दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण
कथा के पश्चात भाजपा नगर मंडल चिचोली के अटारी बूथ पर भारतीय जन संघ के अध्यक्ष रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम किया गया। श्रीमती गंगा उईके सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और समर्पण दिवस के विषय में सभी को अवगत करवाया।
आयोजन में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय, चिचोली नगर परिषद अध्यक्ष वर्षा मालवीय, मंडल महामंत्री अमन सिंह कुशवाह, भाजयुमो जिला मंत्री अमन आंवलेकर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष पुनीत राठौर, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अलकेश नाना राठौर, अमर सिंग राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
निर्माणाधीन स्कूल का किया निरीक्षण
अटारी के कार्यक्रम से लौटते समय श्रीमती उईके ने नसीराबाद में बन रहे सीएम रईस स्कूल के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने शासन की इस महत्वकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए ठेकेदार को उचित दिशा निर्देश दिए।