Betul Samachar: बैतूल जिले के शाहपुर में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति शाहपुर की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक द्वारा अस्पताल को आगामी समय में ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये जन सुविधा के लिए वाटर कूलर देने की घोषणा की गई। इसके साथ ही महिला चिकित्सक उपलब्ध कराने हेतु उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
अस्पताल के रखरखाव एवं स्टॉफ पूर्ति के लिये वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही आगामी समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर के उन्न्यन हेतु सिविल अस्पताल प्रस्तावित करने हेतु संबंधित जानकारी अस्पताल स्टॉफ से चाही गई। डॉ. अभिनव शुक्ला चिकित्सा अधिकारी शाहपुर को रोगी कल्याण समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। (Betul Samachar)
इस बैठक में प्रमुख रूप से विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके, नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शाहपुर डॉ. अभिजीत सिंह, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवकुमार रघुवंशी, डॉ. अभिनव शुक्ला चिकित्सा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती दीपमाला अहाके, बीपीएम बलदेव नागले, बीईई अम्बादास नागले, बीएएम जितेष मालवीय, आशीष डेनियल लेखापाल एवं हरीश वाजपेयी व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। (Betul Samachar)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in