Betul Samachar: नल-जल योजना में लापरवाही, संपवेल भरने में लगते हैं चार घंटे, मात्र 30 मिनट में हो जाता खाली

By
On:

Betul Samachar: बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक में पलासपानी पंचायत के ग्राम खाटापानी में हुए नल-जल योजना के कार्य में भारी लापरवाही देखने को मिल रही है। यहां संपवेल का निर्माण जहां गुणवत्ता के साथ नहीं किया गया है वहीं कई घरों में अभी तक नल कनेक्शन ही नहीं हो पाए हैं। पीएचई विभाग को कई बार इस बारे में अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए जनपद पंचायत सदस्य पप्पू काकोड़िया ने बताया कि ग्राम खाटापानी में 4 घंटे मोटर चलाने के बाद संपवेल भर पाता है। वहीं आधा घंटा सप्लाई के बाद ही संपवेल का पानी खत्म हो जाता है। जिससे नल जल योजना के तहत समय पर ग्राम वासियों को पानी नहीं मिल पाता है। इससे ग्रामीण जन आक्रोश में है।

संपवेल निर्माण में बरती लापरवाही (Betul Samachar)

उन्होंने बताया कि संपवेल का गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं किया गया है। इसका लेंटर ऊपर से दबा हुआ है। खिड़की लॉक हो चुकी है। यहां तक कि संपवेल में सफाई तक नहीं की गई है। खिड़कियों में मसाला पूरी तरह से चिपका हुआ है। इन सब कारणों से संपवेल पूरा खंडहर जैसे लग रहा है।

कम पाइप से कम आ रहा है पानी (Betul Samachar)

मोटर में पाइप कम डालने की वजह से पानी कम आने से ग्रामीण परेशान हैं। गांव में सप्लाई बंद-चालू करने का जो वॉल्व दिया गया है, वहां पर भी सीमेंट की जाली लगाने से ऑपरेटर को परेशान होगी। इसलिए वहां पर लोहे की जाली लगाई जाएं।

कई घरों में नहीं हुए नल कनेक्शन (Betul Samachar)

ग्राम पंचायत पलासपानी के स्कूलढाना में नल जल योजना के तहत बहुत से घरों में अभी तक कनेक्शन नहीं पहुंचाए गए हैं। श्री काकोड़िया ने बताया कि उन्होंने स्वयं इस बारे में पीएच विभाग को अवगत कराया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाहीं नहीं की गई और न हीं कोई प्रतिक्रिया दी गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment