Betul Samachar: करोड़ों में बनेगा मल्टी कॉम्पलेक्स, लोगों को मिलेगी सुविधा और दुकानदारों को पक्की दुकानें

By
On:

Betul Samachar: मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में करोड़ों की लागत से एक और मल्टी कॉम्पलेक्स बनाए जाने की तैयारी है। इससे एक ओर जहां गुमठी संचालकों को पक्की दुकानें मिल सकेंगी वहीं नगर पालिका को भी करोड़ों का राजस्व मिल सकेगा। शहर के अभिनंदन सरोवर के पीछे नगर पालिका यह मल्टी कांप्लेक्स बनाएगी। जिसके लिए परिषद ने प्रस्ताव ले लिया है। इसके लिए अभी हालांकि टेंडर नहीं बुलाए गए हैं, लेकिन इस जमीन को खाली करवा लिया है।

नगर पालिका इस जमीन का व्यवसायिक उपयोग करना चाह रही है। इसके लिए यहां बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। कॉम्पलेक्स बनने से नपा को करोड़ों का राजस्व मिलेगा। दूसरी ओर यहां से हटाए गए गुमठी धारियों को भी दुकानें खरीदने का अवसर दिया जाएगा। करीब 11 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कांप्लेक्स के लिए नपा राज्य शासन को प्रस्ताव भेज रही है। नपा का प्रयास है कि हटाए गए गुमठीधारियों को भी कम लागत पर दुकानें देकर परिषद से प्रस्ताव लिया जाए, ताकि उनकी रोजी रोटी भी चल सके। (Betul Samachar)

अभी यहां चल रही थी यह दुकानें (Betul Samachar)

इस जमीन पर कई गुमठियां संचालित हो रही थी वहीं मूर्तिकार भी यहां पर मूर्तियां बनाने और बेचने का कार्य करते थे। नगर पालिका ने शुक्रवार को इन सभी को हटा दिया है। पूर्व में ही नपा ने यहां से अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कर दी थी। इसके बाद भी दुकानदार नहीं हटे तो तहसीलदार, नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब 26 अतिक्रमण हटा दिए हैं। इस दौरान मूर्तिकारों ने अपना स्थाई शेड हटाने की मोहलत भी मांगी, लेकिन उन्हें मोहलत नहीं दी गई। अतिक्रमण हटाने के बाद कई गुमठियां भी जब्त कर ली गई हैं।

टीम के पहुंचते ही मच गया हड़कंप (Betul Samachar)

तहसीलदार जीपी पाठे, नपा के एई नीरज धुर्वे, राजस्व निरीक्षक ब्रजगोपाल परते, उप निरीक्षक अखिल नीलकंठ राय, कोतवाली टीआई रविकांत डेहरिया और पूरी टीम शुक्रवार दोपहर अभिनंदन सरोवर के पीछे पहुंची थी। टीम को देखते ही अतिक्रमणकारियों और गुमठीधारियों में हड़कंप मच गया। जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर पहुंची टीम ने पहुंचते ही मूर्तिकारों के बांस-बल्लियों से बने शेडों को हटाना शुरू कर दिया। हालांकि टीम के पहुंचते ही मूर्तिकार अपने शेड हटाना शुरू कर चुके थे। वहीं जिनके अतिक्रमण नहीं हटाए गए थे, उनके जेसीबी से हटाए गए।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment