Betul Samachar: सालों बाद भी नहीं बन सकी नाली, आज भी सड़क पर बह रहा गंदा पानी

By
On:

लोकेश वर्मा, बैतूल (Betul Samachar)। शहर के वार्ड नंबर 1 सुभाष वार्ड हमलापुर से गुजरने वाली बैतूल-आमला टू लेन सड़क पर बहते गंदे पानी की समस्या का सालों बाद भी कोई निराकरण नहीं हो पाया है। नगर पालिका बैतूल में बीजेपी काबिज है, प्रदेश सरकार भी बीजेपी की है। वहीं इस वार्ड की पार्षद भी बीजेपी से है। इसके बावजूद इस समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। इससे लोगों में खासा आक्रोश है।

सुभाष वार्ड के मुन्नालाल डहारे, बद्री मालवी, विजय परिहार, मुन्नालाल कसारे, अमृतलाल पवार आदि वार्डवासियों का कहना है कि ढाई साल पहले नपा चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी पार्षद किरण खातरकर ने वार्डवासियों से नाली बनवाने का वादा किया था। चुनाव में भारी बहुमतों से विजय दिलवाने के बाद वार्ड वासियों द्वारा पार्षद को सैकड़ों बार अपना वादा पूरा करने का निवेदन करने पर भी आज पर्यंत तक कार्य अधूरा है।

सड़क पर फैलता है घरों से निकला गंदा पानी

मेन रोड के घरों से निकला गंदा पानी, नाली विहीन सड़क पर बह कर फैल रहा है। खासकर सुबह के समय स्थानीय लोगों का सड़क पर पैदल चलना दुश्वार है। इस रोड पर लगभग एक किलोमीटर के दायरे में तीन बड़े एवं दो छोटे स्कूल हैं। साथ ही दो प्राचीन देव स्थल भी है।

फिसल कर गिर जाते हैं स्कूल के बच्चे

कभी कभार स्कूल पैदल जाते समय बच्चे गंदे पानी में गिर भी जाते हैं, वहीं साइकिल से चलने में पानी उछलने से ड्रेस खराब हो जाती है। वहीं प्राचीन बजरंग मंदिर हमलापुर में प्रतिदिन पूजा-अर्चना करने जाने वाले श्रद्धालु सड़क पर बहते गंदे पानी से आहत हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment