मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ (Betul Samachar)। जिला मुख्यालय बैतूल से ग्यारह किलोमीटर दूर ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में सेलगांव मार्ग पर एक किसान के खेत में गन्नाबाड़ी में आज भीषण आग लग गई। इससे भारी नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान रज्जू कालभोर के खेत में लगी गन्ना बाड़ी में अचानक आग लग गई। जिससे तीन एकड़ में लगी गन्ना बाड़ी जलकर खाक हो गई। इससे किसान को खासा नुकसान पहुंचा है।
आग लगने पर किसान दादू गायकवाड़, धनराज चौहान, गुड्डू राने, भगवत सुनारे, देवीसिंह ठाकुर ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा जा सका। इस पर दमकल को फोन किया गया। दमकल आई तब आग पर काबू पाया गया।