Betul Power Cut News: बैतूल। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर में 18 जनवरी को 11 केव्ही इटारसी रोड, 11 केव्ही सदर, 11 केव्ही टाउन-2, में प्रातः: 10 से दोपहर 1 बजे तक अलग-अलग क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। इसके चलते इन क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई इस दौरान बंद रहेगी।
प्रबंधक ने बताया कि 18 जनवरी को प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही इटारसी रोड के फॉरेस्ट नाका, बालाजी विहार, गाडाघाट, इटारसी रोड, चक्कर रोड, अनुराग टेन्ट हाउस, सरस्वती स्कूल, बसंत पेट्रोल पंप, बीइडी कॉलेज, के पास का क्षेत्र इटारसी रोड आसपास वाले क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
प्रबंधक ने बताया कि 18 जनवरी को प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही सदर के एमपीईबी कालोनी, अग्निहोत्री कालोनी, सतपाल आश्रम, प्रताप वार्ड, सुपर किराना, सिंडीकेट बैंक, एसबीआई बैंक गेंदा चौक ब्रह्माकुमारी आश्रम, मानस नगर, आईटीआई, एफसीआई गोडाउन, विनायक रेजीडेंसी, दारू भट्टी रोड, मिल्क प्लॉट, एचएमटी फैक्ट्री, आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी।
प्रबंधक ने बताया कि 18 जनवरी को प्रातः: 10 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही टाउन-2 फीडर के लिंक रोड, चंद्रशेखर वार्ड कारगिल चौक, बारस्कर कॉलोनी इंदिरा वार्ड, पीडब्लूडी कॉलोनी, कोठी बाजार, कंपनी गार्डन आजाद वार्ड, गर्ल्स कॉलेज, वीवीएम कालेज, तलैया मोहल्ला, अम्बेडकर चौक, उमप किराना, राठी अस्पताल, ड्रीम होम्स कालोनी, नेहरू पार्क, बस स्टेंड, एमजी काम्प्लेक्स लल्ली चौक, सीमेंट रोड में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।