Betul Police News: मुलताई। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर को एसपी निश्चल झारिया ने लाइन अटैच कर दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं के साथ हुए विवाद और नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के चलते यह कार्रवाई किये जाने की बात सामने आ रही है। इस कार्रवाई से पहले नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर समेत कई स्थानीय नेताओं ने थाना प्रभारी के निलंबन की मांग की थी। इनके अलावा बोरदेही थाना प्रभारी को भी लाइन अटैच किया गया है।
दरअसल कुछ दिनों पहले थाना परिसर में ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर सहित अन्य नेताओं ने थाना प्रभारी का विरोध शुरू कर दिया। वर्षा गड़ेकर का कहना था कि थाना प्रभारी का व्यवहार ठीक नहीं था और शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे थे, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही थी।
एसपी से मिले विधायक चंद्रशेखर देशमुख
इसी मुद्दे को लेकर आज विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने एसपी निश्चल झारिया से मुलाकात की। जिसके बाद एसपी श्री झारिया ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी राजेश सातनकर को लाइन अटैच कर दिया है।
सारणी थाना प्रभारी को मिला अतिरिक्त प्रभार
थाना प्रभारी राजेश सातनकर के हटने के बाद सारणी के थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया को मुलताई का प्रभार सौंपा गया है। उम्मीद की जा रही है कि उनके नेतृत्व में कानून-व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा।
बोरदेही थाना प्रभारी भी अटैच, सारणी की इन्हें कमान
मुलताई के अलावा बोरदेही थाना प्रभारी रामकुमार मीणा को भी थाने से हटाकर लाइन अटैच किया गया है। उनकी जगह लाइन में पदस्थ राधेश्याम वट्टी को बोरदेही थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं सारणी थाना की कमान जयपाल इवनाती को सौंपी गई है।