Betul Police Action: बैतूल। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया द्वारा 26 जनवरी 2025 के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंसदेही भूपेंद्र सिंह मौर्य के निर्देशन में थाना आठनेर पुलिस द्वारा लगभग 2 लाख 10 हजार रुपए मूल्य का महुआ लहान नष्ट करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
पुलिस विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज 25 जनवरी 2025 को थाना आठनेर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धारुल और पाट के बीच जंगल में अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी आठनेर निरीक्षक बबिता धुर्वे के नेतृत्व में ASI दिनेश धुर्वे, आरक्षक विप्लव मिरासे, दिनेश उइके और शासकीय वाहन के साथ एक टीम गठित की गई।
टीम द्वारा जंगल, पहाड़ और नालों में सघन सर्चिंग एवं रेड की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से रखे गए महुआ लहान के कुल 15 ड्रम (प्रत्येक में 200 किलोग्राम, कुल 3000 किलोग्राम) बरामद किए गए। जिसकी अनुमानित कीमत 2,10,000 रूपये आंकी गई। बरामद महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
घटनास्थल पर कोई भी आरोपी या व्यक्ति मौजूद नहीं मिला और न ही तैयार महुआ शराब बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक बैतूल ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम की सराहना की है और भविष्य में भी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।