Betul News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम मोही के पास सेंट्रल स्कूल की इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है। मुलताई एसडीएम अनिता पटेल द्वारा आज सेंट्रल स्कूल की इमारत का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। सेंट्रल स्कूल के गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को देखकर एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने ठेकेदार अच्छा कार्य करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने जो फर्स्ट, सेकंड फ्लोर बनाया है उसमें लगे टाईल्स कोटा स्टोन समतल न होकर ऊंचे-नीचे लगे हुए हैं। छात्र-छात्राओं के लिए बने हुए टॉयलेट बहुत ही घटिया किस्म के हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बिजली की लाइन अंडरग्राउंड होनी चाहिए थी परंतु वे बाहर दीवारों पर डाली गई हैं। यह इलेक्ट्रिक लाइन कभी भी खतरे का सबब बन सकती है।
कर्मचारी आवास में भी मिली कमियां
इसी तरह कर्मचारियों के रहने के लिए जो आवास क्वार्टर और टॉयलेट बनाये गए हंै वे बहुत ही घटिया तथा निम्न स्तर के बने हुए हैं। उसमें लगे हुए गेट भी निम्न स्तर के हैं। निर्माणाधीन इमारत के आसपास सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नजर नहीं आए। इस इमारत में सेंट्रल स्कूल का संचालन होना है। करोड़ों की लागत से बनाया सेंट्रल स्कूल पूरी तरह गुणवत्ता विहीन कार्यों से भरा हुआ है।
निरीक्षण में मिली ढेरों खामियां
निरीक्षण के दौरान काफी अनियमितताएं पाई गई। घटिया स्तर के गुणवत्ता विहीन कार्य को देखते हुए एसडीएम ने सेंट्रल स्कूल के रीजनल ऑफिस को सूचित किया है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में बहुत ही लापरवाही की जा रही है। छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए निर्माण कार्य उच्च कोटि का होना चाहिए।
रीजनल ऑफिस को दी गई सूचना
सेंट्रल स्कूल के रीजनल ऑफिस को लिखित में सूचना देकर इस निर्माण कार्य को बहुत अच्छी तरह से करने की हिदायत दी गई है। सेंट्रल स्कूल के निर्माणाधीन इमारत का कार्य करने वाले ठेकेदार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर उपस्थित थी।