मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ (Betul News Today)। बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चूनालोमा के ताप्ती नदी के किनारे बसे ग्राम मलियाढाना में हाइटेंशन लाइन के टॉवर के समीप ही प्राथमिक शाला भवन में स्कूल संचालित हो रहा है। प्रभुढाना संकुल के अंतर्गत आने वाले इस मलियाढाना प्राथमिक शाला भवन में मासूम बच्चों की जान से सीधे तौर पर खिलवाड़ हो रहा है। वहीं जिम्मेदार इसकी जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं।
लगभग पंद्रह वर्ष पुराने इस ईजीएस स्कूल की छत पर टीन की शीट डाली गई है। ग्रामीण बताते हैं कि बरसात के दिनों में इस स्कूल के भवन की छत में कई बार हल्का करंट महसूस किया गया। टीन की शीट में घनघनाते हुए आवाज भी सुनी गई। यह सब मासूम बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ है।
ग्रामीणों के अनुसार जब हाइटेंशन लाइन का सर्वे हुआ तो कंपनी ने स्कूल को सर्वे में क्यों नहीं लिया। वहीं प्रशासन और संबंधित आदिवासी कल्याण विभाग भी इससे अनजान नहीं है। इसके बावजूद इन मासूम बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्कूल संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर बैतूल नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से इस ओर ध्यान दिया जाकर स्कूल भवन को दूसरी जगह भवन बनाकर संचालित किए जाने की गुहार लगाई है।