Betul News Today : विधायक ने दिखाई संवेदनशीलता, हादसे में घायल एएनएम को अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

By
On:

विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी (Betul News Today)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक गंगा सज्जनसिंह उइके की आज एक बार फिर संवेदनशीलता और मानवता देखने को मिली। घोड़ाडोंगरी तहसील के बांसपुर गांव में गुरुवार शाम करीब 7 बजे बाइक और स्कूटी की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम घायल हो गई।

इसी दौरान वहां से गुजर रही घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने स्थिति देखी तो वे घटनास्थल पर रुकी और घायल एएनएम को अपने वाहन में बैठकर घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर अभिनव शुक्ला द्वारा एएनएम का उपचार किया गया। विधायक गंगा उइके ने डॉक्टर अभिनव शुक्ला से घायल एएनएम के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके ने बताया कि वे चोपना से घोड़ाडोंगरी आ रही थीं। रास्ते में बांसपुर के पास कुछ गाडिय़ां खड़ी देखी और लोगों की भीड़ देखी तो ड्राइवर से कहा कि रुकिए। इसके बाद गाड़ी से उतरकर उपस्थित लोगों से जानकारी ली तो लोगों ने बताया कि बाइक और स्कूटी की भिड़ंत हो गई है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम घायल हो गई है।

मैंने घटनास्थल पर एएनएम को घायल पड़ी देख अपने वाहन में बैठाया और तत्काल ही घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां घायल का उपचार चल रहा है। डॉ. अभिनव शुक्ला ने बताया कि सडक़ दुर्घटना में घायल एएनएम को विधायक मैडम अपने वाहन से घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर आई थी। घायल एएनएम का उपचार किया गया है। फिलहाल एएनएम की हालत ठीक है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment