Betul News Today : बैतूल। मध्यप्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भरपूर प्राकृतिक संसाधन हैं। जल की उपलब्धता भरपूर है। खनिज हैं, वन संपदा है और वन्यप्राणी हैं। समृद्ध सांस्कृतिक और पुरातत्विक विरासत है। यहां कृषि, पशुपालन, उद्योग और पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं हैं।
संसाधनों के बेहतर उपयोग की दिशा में बढ़ाए कदम
बीते एक साल में हमारी सरकार ने इन संसाधनों के बेहतर उपयोग की दिशा में कदम बढ़ाए हैं और किसानों, महिलाओं, युवाओं के विकास तथा गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने के प्रयास किए हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने बीते एक साल में प्रदेश के समग्र विकास की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।
गेहूं की खरीदी पर इतना दे रहे बोनस
मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश सरकारों ने केन-बेतवा नदियों को जोड़ने का निर्णय लिया। हमारी सरकार ने इस परियोजना में आ रही जटिलताओं को दूर किया सिंचाई के अलावा पेयजल का संकट भी खत्म होगा। श्री खंडेलवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की समृद्धि के लिए अनेक कदम उठाए हैं। हम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी पर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दे रहे हैं, तथा समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल पर सोयाबीन की खरीदी की जा रही है।
बैतूल जिला मॉडल के तौर पर चयनित
किसानों की भूमि संबंधी समस्याओं को समाप्त करने के लिए हमने ई-पंजीयन, नामांतरण, बंटवारे आदि की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन में मध्यप्रदेश लगभग अधिकतम सीमा के निकट पहुंच रहा है। इसलिए भविष्य में किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके लिए हमने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से समझौता किया है। जिसके तहत बैतूल जिले को मॉडल के तौर पर चयनित किया है।
लाड़ली बहना योजना में इतनी राशि ट्रांसफर
इसी राह पर चलते हुए हमारी सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है, जो देश में सबसे ज्यादा है। सरकार ने लाड़ली बहना योजना में 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 19212 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डाली है। श्री खंडेलवाल ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास युवाओं को शिक्षित और सक्षम बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ना है।
शिक्षा के क्षेत्र में दूर की यह विसंगति
शिक्षा के क्षेत्र में एक विसंगति को दूर करते हुए हमारी सरकार ने कुलपति का पदनाम बदलकर कुलगुरू कर दिया है। युवाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार ने प्रदेश के सभी 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज शुरू कर दिए हैं। इन कॉलेजों में शिक्षण की आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ छात्र-छात्राओं को कॉलेज तक लाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई है।
स्वरोजगार से जोड़ने ऋण दे रही सरकार
उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हमारी सरकार ऋण दे रही है। युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए हम इंडस्ट्री कॉरिडोर स्थापित कर रहे हैं। श्री खंडेलवाल ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में भी हमने लगातार काम किया। शपथ लेते ही हमने स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय का एकीकरण किया, जिससे संसाधनों की बचत हो रही है।
आयुष्मान कार्ड के मामले में हम नंबर वन
मध्यप्रदेश 4 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित करने वाला देश का नंबर वन राज्य बन गया है। इसके अलावा 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को भी योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। वहीं श्री खंडेलवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार छोटे शहरों के समुचित विकास के लिए भी कार्य कर रही है। सरकार धर्म, आध्यात्म, संस्कृति को बढ़ावा देने व संवर्धन का कार्य कर रही है।
जिले में शुरू होने वाली है सीमेंट फैक्ट्री
आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि जिले में सीमेंट फैक्ट्री शुरू होने वाली है। इसके साथ-साथ घोड़ाडोंगरी से बैतूल रेल्वे मार्ग पर 125 करोड़ की राशि से नया रेल्वे स्टेशन बनेगा। जिससे औद्योगिक विकास और यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी सूर्यदीप त्रिवेदी विशेष रूप मौजूद रहे।