Betul News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई थाना क्षेत्र में ग्राम चैनपुर में मंगलवार रात 11 बजे हिरालाल टिकारे के खेत में भीषण आग लग गई। आग ने खेत में खड़े 1200 सागौन के पेड़ों और सूखी घास को अपनी चपेट में ले लिया। आग से करीब 200 पेड़ जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मचारी राकेश बारंगे और विजय बड़घरे दमकल लेकर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मचारियों ने बताया कि यदि समय पर आग नहीं बुझाई जाती तो सागौन के सभी 1200 पेड़ जलकर राख हो जाते।
मौके से मिली शराब की बोतल
किसान हिरालाल टिकारे ने बताया कि खेत में कुछ लोग शराब पी रहे थे, जिनके द्वारा आग लगाने की आशंका जताई जा रही है। मौके से शराब की बोतल भी बरामद हुई है।
200 पेड़ जलकर हो गए राख
आगजनी में करीब 200 सागौन के पेड़ पूरी तरह जल गए, जिससे किसान को 1.5 से 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इधर मकान में लगी आग, छह मवेशी झुलसे, मकान जलकर खाक
इधर कोतवाली बैतूल थाना क्षेत्र के खेड़ी सांवलीगढ़ में भी भीषण आगजनी हो गई। अज्ञात कारणों से लगी आग में मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना में आधा दर्जन मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी रामराव पिता दशरथ देशमुख के मकान में बीती रात पहले एक मकान में आग लगी थी। आग लगते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया।
ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी तेजी से फैली की उसने अन्य दो मकानों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया, लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने दोनों मकानों तक आग पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया। आग मवेशियों के कोठे तक पहले ही पहुंच गई थी।
जानकारी मिली है कि आग में 6 मवेशी बुरी तरह झुलस गए, जिनका उपचार पशु चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। रामराव का मकान तो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस मकान में रखा अनाज, कृषि उपकरण, 3 साइकिल सहित गृहस्थी का सामान जल गया जिसमें पीढ़ित परिवार को करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इधर पुलिस घटना की जांच कर रही है।