Betul News Today: आधा दर्जन उप स्वास्थ्य केन्द्रों को मिलेंगे सर्वसुविधायुक्त भवन, 3.90 करोड़ रुपये मंजूर

By
On:

Betul News Today: बैतूल। बैतूल विधानसभा अंतर्गत आधा दर्जन उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 3 करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त भवनों का निर्माण होगा। बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वस्थ्य मंत्री ने यह बड़ी सौगात दी है। भवन के अभाव में विभिन्न शासकीय भवनों में संचालित हो रहे 6 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का निर्माण 15 वें वित्त आयोग की राशि से किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नें प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए 65 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।

इन ग्रामों में होगा उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का निर्माण

बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री-स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के तहत 15 वें वित्त आयोग योजना से बैतूल विधानसभा क्षेत्र के 6 ग्रामों मे संचालित भवन विहीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ 90 लाख रुपये स्वीकृत किए है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के बोरपानी, कनारा (बोथी सियार), मलकापुर, माथनी, सांईखंडारा, सेलगाँव (बारव्ही) ग्रामों में 65-65 लाख रुपये के सर्वसुविधायुक्त उपस्वास्थ केन्द्र भवनों का निर्माण होगा।

आवास गृह के साथ नलकूप खनन भी होगा: विधायक

बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के लिए आवास गृह के निर्माण के साथ नलकूप खनन एवं बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी होगा। जिससे उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर सुरक्षित रहेगा और पेयजल की व्यवस्था भी रहेगी। जिससे ग्रामीणों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment