बैतूल/मुलताई (Betul News Today)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। वहीं एक युवक की रात में खेत में पलेवा के लिए मोटर चालू करते समय करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई क्षेत्र के ग्राम बोरगांव के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना के बाद उसे मुलताई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वहीं खेत में पलेवा करते समय एक किसान की स्टार्टर से मोटर चालू करते समय मौत हो गई है। दोनों ही मामलों में मृतकों का पीएम कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि बरछी निवासी दीपक कहार उम्र 35 साल सोमवार रात 8 बजे बाइक से गांव की ओर जा रहा था। इसी बीच बोरगांव के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक से गिर गया। उसे तुरंत ही मुलताई के एक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां उसे रात में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।
इधर महतपुर में बस्तूलाल कुमरे उम्र 50 साल निवासी छुपनया सोमवार रात 1 बजे खेत में पानी का पलेवा करने गया था। इसी दौरान वह स्टार्टर के पास मोटर चालू करने गया। इससे उसे करंट लग गया, जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामले में मर्ग कायम का जांच शुरू कर दी है।
इंदौर हाईवे पर ट्रक में घुसी मोटर साइकिल

इधर जिला मुख्यालय बैतूल में मंगलवार दोपहर को बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर करबला के पास एक मोटर साइकिल, ट्रक में घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं एक युवक घायल हो गया। मृतक और घायल युवक के झल्लार निवासी होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
चिरापाटला क्षेत्र में हुआ एक हादसा
दूसरी ओर सड़क हादसे में ही चिरापाटला निवासी मोनेश पिता गणेश कोल (30) की मौत होने की जानकारी भी सामने आई है। यह हादसा चिरापाटला क्षेत्र में ही होने की की बात कही जा रही है। मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत
इधर बडोरा में सोमवार की रात एक हादसा हुआ। यहां पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रामदीन पिता मच्चा निवासी सोनारखापा उपज बेचने के लिए कृषि मंडी आया था। वापस लौटते समय बडोरा पर अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान रामदीन की मौत हो गई। पुलिस हादसे को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मृतक का मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।